मुरैना में स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत
मुरैना में स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंतSocial Media

मुरैना में स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी के मुरैना जिले से फिर एक हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक स्कूल बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई है।
Published on

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी के मुरैना जिले से फिर एक हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक स्कूल बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हो गए है। घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया है।

स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर :

ये हादसा मुरैना (Morena) जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने जा रही स्कूल बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे बस में बैठे कई बच्चे घायल हाे गए। इस हादसे के बाद घायल बच्चों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पर बच्चों का उपचार चल रहा है।

टक्कर के बाद बच्चों की चीख- पुकार मच गई :

भीषण टक्कर के बाद बच्चों की चीख- पुकार मच गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ट्रक चालक को तलाश रही है। इस मामले में पुलिस (Police) ने आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इससे पहले मुरैना के बानमौर कस्बे में हुआ बड़ा हादसा:

बताते चलें कि, इससे पहले मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में जैतपुर रोड पर बड़ा हादसा हुआ, यहां आज सुबह एक मकान के भीतर पटाखों में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हादसे में दो बच्चे, एक महिला सहित कई लोगों की मौत हो गयी।

मृतक में महिला अन्नू खान, उनकी दो बेटी रेनू, शीतल, पप्पू मायवी और एक अन्य जिसका ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गयी। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरैना में स्कूल बस और ट्रक में भिड़ंत
मुरैना में बड़ा हादसा: पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की हुई मौत, करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com