सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के दामों में भी उबाल
सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के दामों में भी उबालSocial Media

मध्यप्रदेश: सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के दामों में भी उबाल, जानिए क्या हैं नए रेट

मध्यप्रदेश। प्रदेश में दूध के दामों में बढ़ोतरी, सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
Published on

मध्यप्रदेश। प्रदेश में महंगाई की मार से परेशान जनता की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, राजधानी भोपाल में दुध की कीमतें आसमान छू रही हैं, यहां सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के रेट भी बढ़ गए हैं। ऐसे में आम लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।

जानिए-कितने रुपये का किया गया इजाफा?

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध भी महंगा हो गया है। प्रति लीटर पर 2-2 रुपए बढ़े हैं। श्रीधी ने अपने 12 में से 11 वैरायटी के दूध के रेट बढ़ाए हैं। 27 दिसंबर से बढ़े हुई दर लागू हो जाएगी। वहीं, सौरभ दूध के रेट सोमवार से बढ़े, प्रति लीटर दो रुपए बढ़ाए गए हैं।

  • गोल्ड (फुल क्रीम) 1 लीटर दूध 61 की जगह 63 रुपए

  • आधा लीटर का पैकेट 31 की जगह 32 रुपए

  • स्टैंडर्ड (हेल्थ) 1 लीटर 56 रुपए में मिलेगा

सौरभ और श्रीधी दूध भी महंगा
सौरभ और श्रीधी दूध भी महंगाSocial Media

इससे पहले सांची ने 25 दिसंबर को कीमतें बढ़ाई थी। फेडरेशन ने सांची दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा बताया गया था कि डायमंड, फुल क्रीम (गोल्ड), स्टैंडर्ड (ताजा), डबल टोंड (स्मार्ट), रिकम्ड मिल्क लाइट, चाह और चाय स्पेशल दूध पर प्रति लीटर दो-दो रुपए की वृद्धि की गई है। बता दें इस साल सांची दूध के रेट 4 बार बढ़ चुके हैं। वहीं, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने दूध के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।

दूध के अचानक दाम बढ़ने पर कांग्रेस का तंज

दूध के अचानक दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर तंज कसा है, एमपी कांग्रेस (MP Conress) ने फिर ट्वीट कर लिखा है- साँची का दूध फिर- 2 महँगा हुआ, एक साल में चौथी बार दाम बढे। वाह शिवराज ! ग़ज़ब ही ढा रहे हो, दारू सस्ती, दूध के दाम बढ़ा रहे हो।

सांची के बाद अब सौरभ और श्रीधी दूध के दामों में भी उबाल
वाह शिवराज! गजब ही ढा रहे हो दारू सस्ती, दूध के दाम बढ़ा रहे हो: मध्यप्रदेश कांग्रेस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com