हादसों का शनिवार! नीमच के बाद सागर में भयानक हादसा- 2 की मौत, ड्राइवर समेत 23 घायल
MP Road Accident: एमपी में शनिवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा है। यहां नीमच के बाद सागर में हुए हादसे में 2 की मौत हो गई वही कई लोग घायल है। शनिवार सुबह सागर के खुरई इलाके में महिला मजदूरों से भरी लोडिंग गाड़ी पलट गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई वही ड्राइवर समेत 23 घायल हैं। गंभीर हालत में कई महिलाओं को सागर रेफर किया गया है।
बीड़ी पत्तियां तोड़ने जा रहे थे जंगल:
बताया जा रहा है कि, लोडिंग वाहन में सवार महिलाएं खुरई से जरुआखेड़ा के जंगल में बीड़ी पत्तियां तोड़ने के लिए जा रही थी। तभी महिलाओं से भरा लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस हादसे में संध्या पति मुकेश अहिरवार निवासी अब्दुल कलाम वार्ड खुरई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लाडली बाई पति ग्यारसे अहिरवार निवासी रेंगुआ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे पर वीडी शर्मा ने जताया दुःख
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- सागर जिले में खुरई के पास हुए सड़क हादसे में अनमोल जिन्दगियों के कालकवलित होने और कई लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दु:खद है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
शनिवार को एमपी में एक के बाद एक हुए भीषण हादसे में कई मौत से सड़क खून से सन गई है। इससे पहले आज नीमच जिले में मनासा-मंदसौर रोड पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में वैन घुस गई थी इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।