सतना, मध्य प्रदेश। चिकित्सक और मरीजों के परिजनों के बीच आये दिन कहा सुनी के मामले सामने आते रहते हैं वहीं मरीजों के परिजनों के द्वारा डॉक्टरों से मारपीट तक कि नौबत आ जाती है इस तरह के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। ताजा मामला सतना जिले का है जिसमे विगत दिन घटना में एक युवक की जान चली गई जिसके बाद मामले को लेकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। जिसके विरोध में आज स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों कार्यवाही की मांग की है।
जानें पूरा मामला :
मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद में बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ था। दरअसल नागौद के चंदकुइया ग्राम निवासी महेंद्र कुशवाहा उम्र 35 वर्ष को करंट लगने से अचेत अवस्था मे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहाँ डॉक्टर ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने उसके शव को मर्चुरी से निकालकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। परिजनों का मामले में चिकित्सक के ऊपर आरोप लगाया था कि चिकित्सक के द्वारा जीवित को मृत बताया गया जिसे लेकर जमकर 4 घंटे तक हंगामा चला। बाद में मृतक के परिजन शव को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
नाराज डॉक्टरों ने घटना के विरोध में निकला मौन जुलूस :
सतना जिले के नागौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों से बदसलूकी की घटना के बाद चिकित्सक काफी नाराज बताए जा रहे हैं तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घटना पर रोष प्रकट करते हुए काम बंद कर मौन जुलूस निकाला और नागौद थाने पहुँच कर कार्यवाही की माँग की है एवं अस्पताल में पुलिस सहायता की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन सौंपा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।