1200 महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च
1200 महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्चDeepika Pal - RE

कैंडल मार्च : जब शाहीन बाग का नजारा दिखा नजीराबाद में

सतना, मध्यप्रदेश: सीएए को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन का असर अब प्रदेश में दिखने लगा है, 1200 महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च, नवजात बच्चे को दी श्रृद्धांजलि।
Published on

राज एक्सप्रेस। देशभर में CAA और NRC को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है इसके चलते दिल्ली के शाहीन बाग में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है जिसका असर अब प्रदेश में भी दिखने लगा है, जिसके चलते प्रदेश के सतना जिले के नजीराबाद में 1200 महिलाओं ने हाल ही में शाहीन बाग में हुई दुधमुंहे बच्चे की मौत की घटना पर बच्चे को श्रृद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला।

दिल्ली के शाहीन बाग में बदला सतना का नजीराबाद

बता दें कि, सतना जिले के नजीराबाद गांव में लगभग 1200 महिलाओं ने सीएए और शाहीन बाग में धरने पर बैठी महिला के दुधमुंहे बच्चे की मौत पर विरोध जताते हुए नजीराबाद क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला। मार्च के दौरान महिलाओं ने मृत बच्ची को श्रृद्धांजलि दी वहीं मार्च में महिलाओं समेत बच्चे और बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया। इस जन कैंडल मार्च से सतना का नजीराबाद में दिल्ली के शाहीन बाग की झलक दिखाई दे रही थी। यह कैंडल मार्च संविधान बचाओ समिति सतना के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। हालांकि पूरे क्षेत्र में घूमने के बाद महिलाओं द्वारा कैंडल मार्च नजीराबाद स्थित धरना स्थल पर खत्म कर दिया गया।

18 दिनों से जारी महिलाओं का धरना प्रदर्शन :

बता दें कि, सीएए और एनआरसी को लेकर नजीराबाद में मुस्लिम महिलाओं का धरना प्रदर्शन पिछले 18 दिनों से लगातार जारी है यहां पर महिलाएं रात-दिन कानून के खिलाफ धरना दे रही हैं।

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के चहेते 4 माह के मासूम की मौत

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com