Satna Assembly Seat : भाजपा- कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी सतना, PM मोदी और राहुल गांधी करेंगे जनसभाएं
हाइलाइट्स
7 नवंबर को पीएम मोदी और 10 नवंबर को राहुल गांधी आएंगे सतना
हॉट सीट पर करेंगे जनसभा
बीजेपी से गणेश सिंह और कांग्रेस से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू हैं प्रत्याशी
Satna Assembly Becomes Hot Seat of MP : भोपाल। (हिमांशु सिंह बघेल)। मध्यप्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव की हॉट सीट सतना विधानसभा सीट बनी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 7 नवंबर को बीजेपी प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में प्रचार करेंगे और राहुल गांधी 10 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
क्या कहता है सतना का जातिगत समीकरण
बीजेपी की निगाहें अब अपने परंपरागत वोटर्स पर टिकी हुईं हैं। बीजेपी से सतना सांसद गणेश सिंह मैदान में हैं। ये कुर्मी जाति से आते हैं, जिनका वोट बैंक सतना विधानसभा में काफी कम है। सतना विधानसभा में ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा है। पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी चुनाव से दूरी बनाएं हुए हैं। क्यूंकि उनके और गणेश सिंह के आपसी संबंधों में खटास है। पूर्व विधायक की ज़मीनी स्तर पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। इधर पीएम मोदी का 7 नवंबर को सतना विधानसभा का दौरा है। बीजेपी प्रत्याशी के भविष्य के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी इससे पहले 3 बार सतना आ चुके हैं। 2 बार पीएम लोकसभा चुनावों का प्रचार करने आये थे। 27 अक्टूबर को पीएम का गैर - राजनीतिक दौरा था, हालांकि पीएम मोदी के सतना में प्रचार के बाद गणेश सिंह सतना से लोकसभा का चुनाव जीते थे।
कांग्रेस की ओर से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू चुनाव मैदान में हैं। उनका सबसे मजबूत पक्ष कुशवाहा - मुस्लिम समाज के वोट है। वहीं सवर्ण समाज में भी उनकी काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने 10 नवंबर को राहुल गांधी आ रहे हैं। पिछली बार भी राहुल सतना आये थे और कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ यहां से जीते थे।
कांग्रेस, बीजेपी और बसपा के तीनों प्रत्याशी लगातार जमीनी स्तर पर एक्टिव हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती भी बसपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने सतना आ रही हैं। सतना जिले की विधानसभा सीट एमपी की सबसे हॉट सीट बन चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।