Satna Accident : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया ऑटो, हादसे में कई घायल
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश के सतना से सामने आया हादसे का मामला
ट्रक से टकराया ऑटो, हादसे में कई लोग घायल
घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
सतना, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की खबर सतना से सामने आई है। सतना (Satna) में सड़क किनारे खड़े ट्रक से ऑटो टकरा गया है। इस हादसे में कई घायल हो गए हैं।
ट्रक से जा टकराया ऑटो :
ये हादसा सतना के मैहर में हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात तिलौरा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक सवारी ऑटो जा टकराया। ऑटो में सवार 16 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस :
घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया।
अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, एसपी, विधायक
वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी धर्मवीर सिंह, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी देर रात जिला अस्पताल सतना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ डॉक्टर को घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में बढ़ती ही जा रही है सड़क हादसों की तादाद :
बताते चलें कि, प्रदेश में लगातार सड़क हादसों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।