Satish Kaushik Death: सतीष कौशिक के निधन पर सीएम शिवराज समेत मध्यप्रदेश के इन नेताओं ने जताया शोक
Satish Kaushik Death: मनोरंजन जगत हरफनमौला कलाकार और फिल्म निर्माता सतीश कौशिक का का 66 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। इस खबर से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के साथ पूरी दुनिया को सदमा लगा हैं। इस हरफनमौला कलाकार के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत एमपी के नेताओं ने शोक व्यक्त किया हैं। बता दें उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके दोस्त और सहकर्मी अनुपम खेर ने ट्वीट कर की हैं।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म निर्माता सतीश कौशिक के निधन को हिंदी फिल्म जगत की बड़ी क्षति बताते हुए ट्वीट कर लिखा-"अपने निश्छल अभिनय से करोड़ों भारतीयों के चेहरे पर हँसी बिखेरने वाले प्रसिद्ध अभिनेता-निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। आप स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे" ।। ॐ शांति ।।
सतीश कौशिक हिंदी सिनेमा के हरफनमौला कलाकार: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कलाकार सतीश कौशिक को हिंदी सिनेमा का हरफनमौला कलाकार बताते हुए ट्वीट किया कि, "हिंदी सिनेमा के हरफनमौला कलाकार सतीश कौशिक जी के निधन का समाचार बेहद दुःखद है। अभिनय,निर्देशन,पटकथा लेखन समेत सिनेमा के हर पक्ष को उन्होंने अपनी मौलिक प्रतिभा से समृद्ध किया। ईश्वर उनकी आत्मा को सद्गति और उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे"
पीसी शर्मा ने जताया दुःख :
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कलाकार सतीश कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा- प्रख्यात अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें..... ॐ शांति...
#SatishKaushik #Pcsharmainc
अभिनेता सतीश कौशिक का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति : मंत्री विश्वास सारंग
एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने सतीश कौशिक के निधन को फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए लिखा- मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन एवं फिल्म निर्देशक श्री सतीश कौशिक जी का निधन अत्यंत दुःखद तथा फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके प्रशंसकों को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।