Jabalpur : सांची द्वारा बकरी के स्टरलाइज्ड दूध के विक्रय का शुभारम्भ

जबलपुर, मध्यप्रदेश : जनजातीय गौरव दिवस पर संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर द्वारा सोमवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बकरी के स्टरलाइज्ड दूध के विक्रय का शुभारम्भ किया गया।
सांची द्वारा बकरी के स्टरलाइज्ड दूध के विक्रय का शुभारम्भ
सांची द्वारा बकरी के स्टरलाइज्ड दूध के विक्रय का शुभारम्भराज एक्सप्रेस, संवाददाता
Published on
Updated on
1 min read

जबलपुर, मध्यप्रदेश। जनजातीय गौरव दिवस पर संभागायुक्त बी. चंद्रशेखर द्वारा सोमवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बकरी के स्टरलाइज्ड दूध के विक्रय का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में संभागायुक्त ने कहा कि सांची नाम से मशहूर जबलपुर दुग्ध संघ के उत्पादों में अब बकरी का स्टरलाइज्ड दूध भी शामिल हो गया है।

मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपक्रम जबलपुर दुग्ध संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध सहकारी समितियों के सदस्यों की मौजूदगी में संभागायुक्त ने कहा कि कई औषधीय एवं पौष्टिक तत्वों से भरपूर बकरी का स्टरलाइज्ड दूध इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा । संभागायुक्त ने नागरिकों से बकरी के दूध को दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि दुग्ध संघ के पार्लरों पर इसके वितरण की शुरुआत से बकरी पालकों की भी आय बढ़ेगी। कार्यक्रम में मौजूद जबलपुर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बकरी का स्टरलाइज्ड दूध 200 मिली की बॉटल में अधिकतम 30 रुपये की दर से सांची पार्लर पर उपलब्ध होगा।

उपलब्धता पर रहेगा विशेष जोर :

जबलपुर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि बकरी का स्टरलाइज्ड दूध बॉटल शहर में नजदीकी सांची पार्लर, रिटेलर, मेगा मार्ट, सुपर मार्ट आदि पर उपलब्ध कराने हेतु जबलपुर दुग्द्ध संघ विशेष प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में सहायक महाप्रबंधक विपणन एस.एस. अली, प्रभारी क्षेत्र संचालन निधि राजपूत, सी.बी. भलावी आदि की मुख्य भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com