समय सागर महाराज ने कुंडलपुर में स्वीकारा जैन आचार्य पद, RSS प्रमुख भागवत रहे मौजूद

Samay Sagar Maharaj Assumed The Title Of Jain Acharya : आचार्य समय सागर महाराज को सबसे ऊंचे स्थान पर बैठाया गया और सोने - चांदी के कलश से उनके चरण धुलवाए गए।
समय सागर महाराज ने कुंडलपुर में स्वीकारा जैन आचार्य पद
समय सागर महाराज ने कुंडलपुर में स्वीकारा जैन आचार्य पदRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • मोहन भागवत खुद समय सागर महाराज को आसान तक लेकर पहुंचे।

  • 200 एकड़ के क्षेत्र में यह कार्यक्रम किया गया था।

  • लाखों श्रद्धालु दमोह के जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर में एकत्रित हुए।

Samay Sagar Maharaj Assumed The Title Of Jain Acharya : मध्यप्रदेश। समय सागर महाराज ने दमोह के जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर में जैन आचार्य की पदवी ग्रहण कर ली है। इस मौके पर आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भगवत भी मौजूद रहे। सरसंघ चालाक मोहन भगवत खुद समय सागर महाराज को आसान तक लेकर पहुंचे थे। 200 एकड़ के क्षेत्र में यह कार्यक्रम किया गया था। इस मौके पर लाखों श्रद्धालु यहाँ एकत्रित हुए। आचार्य को सबसे ऊंचे स्थान पर बैठाया गया और सोने - चांदी के कलश से उनके चरण धुलवाए गए। इसके अलावा सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आचार्य समय सागर महाराज का आशीर्वाद लेने कुंडलपुर पहुंचे।

RSS प्रमुख मोहन भगवत मंत्री प्रह्लाद पटेल और सांसद नवीन जैन समेत दो लाख श्रद्धालु दमोह के कुंडलपुर पहुंचे थे। दोनों ने समय सागर महाराज को श्रीफल भेंट किया। आचार्य पद ग्रहण करने के बाद नियम सागर महाराज ने सभी से नए आचार्य Samay Sagar Maharaj की वंदना करने की अपील की। मांगलिक कार्यों में सबसे पहले कलश की स्थापना की गई।

Samay Sagar Maharaj के जैन आचार्य पद ग्रहण करने को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'हम सबके लिए आनंद की बात है। आज आचार्य विद्यासागर जी महाराज की पदवी को मुनि श्री समय सागर जी महाराज ने धारण किया। आदरणीय श्री समय सागर जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार कार्य करती रहेगी। मेरी ओर से समस्त दिगंबर जैन के भाइयों-बहनों को बधाई।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com