राज एक्सप्रेस। मालथौन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पाली रैयतवारी में खुली शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान में लबें समय से अनिमियताएं चल रही हैं। जिसके कारण गरीब लोगों को समय से राशन नहीं मिलता और कुछ लोगों को तो एक-एक दो-दो माह का राशन मिला ही नहीं, ग्रामीण लोगों ने समीति प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि, समिति प्रबंधक के द्वारा समय पर राशन नहीं दिया जाता महीने के आखिरी दिनों में एक ही दिन बाॅटकर दुकान बंद कर दी जाती हैं, जिससे सभी को राशन नहीं मिल पाता समिति प्रबंधक से बोलों की हमें राशन नही मिला तो अगले माह का बोलकर टाल लेते हैं और अगले महीने में जब दोनों माह के राशन की बात करते हैं तो हमें उनके लड़कों के द्वारा नकार दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार :
ग्रामीणों ने बताया कि, ग्राम पंचायत पाली रैयतवारी में कुचबदिया समुदाय एवं अन्य परिवारों के कम से कम 10 से 15 परिवारों को किसी को एक माह का तो किसी को दो माह का राशन नहीं मिला जब कि समिति प्रबंधक को शासन से पूरा माल हर माह दिया जाता है। इसके पश्चात भी लोगों को उनके हक का राशन समिति प्रबंधक द्वारा नहीं दिया जा रहा हैं।
निवासरत लोगों को एक से दो माह का राशन नहीं मिला। राशन न मिल पाने के संबंध में लोगों ने स्थानीय सरपंच से शिकायत की जिसके उपरान्त सरपंच द्वारा समिति प्रबंधक से राशन देने को कहा लेकिन समिति प्रबंधक ने उनकी बात नहीं सुनी जिससे सरपंच के द्वारा फूड इस्पेक्टर को पाली सोसायटी के द्वारा की जा रही धांधली की सूचना पर, जाँच कराने को कहा गया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
ग्रामीणों की समस्या को लेकर सरपंच से पूछा तो उनका कहना था कि सोसायटी प्रबंधक की लापरवाही से कई परिवारों को कुछ माह से सभी को राशन नहीं मिल पाता है।
राव राजा यादव सरपंच ग्राम पंचायत पाली रैयतवारी
सभी को राशन दिया जाता है लगभग 200 पर्चियों पर राशन वितरण किया जाता है जो एक ही दिन में वितरित हो जाता है अगर कोई रह जाता है तो उसको अगले दिन या अगले माह दे दिया जाता है।
समीति प्रबंधक पाली रैयतवारी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।