Sagar : जहां पढ़ता है देश का भविष्य वहां शाम होते ही शुरू हो जाती है शराबखोरी
सागर, मध्यप्रदेश। नगर सीमा व सागर-बीना मार्ग पर सड़क किनारे होने के बाद भी शास्त्री वार्ड की शासकीय प्राथमिक शाला बाउंड्रीवाल विहीन है। शाला परिसर की बाउंड्रीवाल बनाए जाने की मांग सालों से की जा रही है। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थिति यह बनती है कि शाम के बाद शाला परिसर में ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है।
शिक्षा का मंदिर होने के बाद भी लोग यहां शाम के बाद बैठकर शराब पीते हैं। सुबह जब शिक्षिकाएं शाला आती हैं, तब उन्हें शराब की खाली बोतल, अद्दी व पाव पड़े मिलते हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि वे सालों से शाला की बाउंड्रीवाल बनाए जाने की मांग कर रही है। वहीं डीपीसी अधिकारियों के मुताबिक शास्त्री वार्ड में बाउंड्रीवाल न होने से परेशानी होती है। वहां शीघ्र बाउंड्रीवाल का निर्माण हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
पड़ा रहता है शराबखोरी का कचरा :
कुछ दिन बाद स्कूल खुलना भी शुरू हो जाएंगे लेकिन जो हालत व स्थिति इस शाला की है। उससे यहां सुबह के समय आने वाले बच्चों को परेशानी होगी। असामाजिक तत्व यहां रातभर बैठकर शराबखोरी करते हैं। सुबह के समय स्कूल परिसर में पानी के डिस्पोजल व शराब की पाव व बोतल पड़ी रहती हैं।
वाहन भी कर देते हैं पार्क :
वहीं शाला की बाउंड्रीवाल न होने से परिसर में कई वाहन मालिक भारी वाहन ट्रक व बसें खड़ी कर दते हैं। वाहनों के शाला परिसर में आने-जाने से यहां कीचड़ अधिक होता है। कई लोगों ने सागर बीना मार्ग पर ओवरब्रिज के आसपास भारी वाहन खड़ा करने शुरू कर दिया है। कुछ ट्रक मालिक तो शाला परिसर में ही अपने भारी वाहन खड़ा करते हैं।
एक बार स्वीकृत हो चुकी है बाऊंड्रीवाल :
प्रबंधन की मानें तो एक बार बाउंड्रीवाल स्वीकृत भी हो गई थी, लेकिन आसपास के लोगों ने अडंगेबाजी कर दी, जिसके बाद पिलर के बाद से काम नहीं हुआ। शिक्षिकाओं का कहना है कि आसपास के लोग शाला परिसर में घुसकर गंदगी करते हैं। कई लोग तो शाला के शौचालय का ताला तोड़कर उसका उपयोग तक कर लेते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, इसके बाद भी शाला की बाउंड्रीवाल नहीं बनाई गई।
गंदगी व कीचड़ का लगा ढेर :
स्कूल परिसर में बाउंड्रीवॉल न होने से यहां पर गंदगी का ढेर लगा रहता है। वहीं वर्तमान में हो रही बारिश के कारण परिसर कीचड़ से सराबोर हो गया है। स्कूल परिसर में फैली गंदगी एवं कीचड़ से जहां बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है वहीं बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।