NHAI का मैनेजर 1 लाख की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार
NHAI का मैनेजर 1 लाख की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार Social Media

कड़े प्रयास के बाद रात में लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा NHAI प्रबंधक

छतरपुर, मध्यप्रदेश: सरकार और प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्यवाही होने के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले बढ़ रहे हैं, इसके चलते ही एक और ताजा मामला आया सामने।
Published on

राज एक्सप्रेस। सरकार और प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरी करने वालों पर लगाम कसने के बाद भी लगातार रिश्वत लेने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके चलते ही छतरपुर जिले से एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें NHAI के एक मैनेजर को सागर लोकायुक्त की टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की गई है।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह मामला छतरपुर जिले का है जिसमें NHAI राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क विकास प्राधिकरण छ्तरपुर कार्यालय के प्रबंधक सुरेश अग्निहोत्री के खिलाफ सागर लोकायुक्त की टीम को ऱिश्वत लेने की शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता गणेश कोरी ने प्रबंधक से पेट्रोल पंप के अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए आवेदन दिया था लेकिन अभियुक्त प्रबंधक ने कार्य कराने के एवज में एक लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। दरअसल शिकायतकर्ता को सागर में भोपाल-लखनऊ नेशनल हाईवे पर केरबना पेट्रोल पंप खोलने के लिए जगह अलाट हुई थी। जिसके लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी।

कड़े प्रयास के बाद धर-दबोचा :

शिकायतकर्ता से शिकायत मिलने के बाद सागर के लोकायुक्त की टीम ने DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में प्रबंधक को दिनभर की मशक्कत के बाद रात्रि में एक लाख की रिश्वत लेते दबोच लिया है। जिस मामले पर प्रबंधक की गिरफ्तारी के बाद कार्यवाही फिलहाल जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com