भोपाल : यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए चलाएं विशेष चेकिंग अभियान

भोपाल, मधय प्रदेश : प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिए हैं।
यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए चलाएं विशेष चेकिंग अभियान
यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिए चलाएं विशेष चेकिंग अभियानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मधय प्रदेश। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाए।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश-स्तर पर चलाए जाने वाले सात दिवसीय अभियान में संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जांच की जाएगी। इनमें से कोई भी कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

बसों की रफ्तार पर लगेगा अंकुश :

परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह वाहनों का निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से चालन भी है। यात्री बस के ड्राइवर-कंडक्टर अधिक सवारियों के लोभ में तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिए यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाए जाने के संबंध में पूर्व में निर्देशित किया गया था। चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, यह भी चेक करें। उन्होंने कहा कि यात्री बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएं होती हैं, इस पर भी ध्यान दें। किसी भी हालत में यात्रियों की जान-माल से समझौता नहीं किया जाएगा।

मैं स्वयं भी करूंगा औचक निरीक्षण :

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यात्री बसों के संचालन को नियंत्रित करने के लिए मैं स्वयं भी सड़कों पर बसों का औचक निरीक्षण करूंगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर बस मालिक के साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बस मालिक के साथ अधिकारी स्वयं भी अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें।

परमिट के अनुसार हो यात्री वाहनों का संचालन :

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीधी की दु:खद बस दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में जांच के परिणाम सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com