तांडव पर मचा बवाल: सारंग ने मंत्री प्रकाश व अमेजन को लिखा पत्र, की ये मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश। वेब सीरीज 'तांडव' पर पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है, इस मामले को लेकर अब विश्वास सारंग ने मंत्री प्रकाश व अमेजन को लिखा पत्र।
मंत्री सारंग ने मंत्री प्रकाश को लिखा पत्र
मंत्री सारंग ने मंत्री प्रकाश को लिखा पत्रSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वेब सीरीज 'तांडव' (Web Series Tandav) को लेकर देशभर में जमकर बवाल मचा हुआ है, बता दें कि पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी तांडव का विरोध बड़े स्तर पर हो रहा है, ‘तांडव’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होने के साथ ही विवादों में घिर गई है, सोशल मीडिया पर लोग इस वेब सीरीज का जमकर विरोध कर रहे हैं, इस मामले को लेकर में अब मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने केद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को व अमेजन लिखा पत्र।

विश्वास सारंग ने मंत्री प्रकाश व अमेजन लिखा पत्र :

वेब सीरीज तांडव को लेकर भोपाल के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी आपत्ति जताई है, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वेब सीरीज को बैन करने की मांग की है, इस संबंध में उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व अमेजन को पत्र लिखा हैं और मंत्री विश्वास सारंग ने अमेजन को चेतावनी भी दी है कि अगर तत्काल उसने अपने ओटीटी प्लेटफार्म से तांडव को नहीं हटाया तो अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा-

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर हो रहे विरोध पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमेशा ही हिंदू देवी देवताओं को लेकर मज़ाक़ उड़ाया जाता है, इस वेब सीरीज 'तांडव' में​ भगवान शिव और राम का अपमान हुआ है, मैं आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व अमेजन को पत्र खिलकर उनसे अपील करुंगा कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म तुरंत फिल्म पर रोक लगाई जाए।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com