मंदसौर में पुलिस पर लुटेरों ने किया हमला- TI को चाकुओं से गोदा
मंदसौर, मध्यप्रदेश। मप्र में बेखौफ बदमाशों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं, जिससे आए दिन हमला, मारपीट, लूट, फायरिंग और हत्या की घटनाएं हो रही है। इस बीच अब मंदसौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मंदसौर में लुटेरों ने पुलिस (Police) पर हमला कर दिया है, जिसमें TI गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला मंदसौर जिले का :
ये मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) से सामने आया है। बता दें, मंदसौर के दलौदा में पिछले दिनों हुई लूट की वारदात को लेकर टीआई मंदसौर जिले के गरोठ थाना इलाके में दबिश देने पहुंचे थे। लूट के आरोपी को पकड़ने गए टीआई (TI) पर लुटेरों ने चाकू से जानलेवा हमला किया। जिससे टीआई बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां हुए ऑपरेशन के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।
फिलहाल खतरे से बाहर हैं TI :
SP का कहना है कि, फिलहाल TI खतरे से बाहर हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही उज्जैन आईजी और रतलाम रेंज के डीआईजी भी टीआई अमित सोनी का हाल जानने और पूरी घटना पर नजर रखने मंदसौर पहुंचे। इस मामले में आईजी संतोष कुमार ने बताया कि, TI अमित सोनी ने आरोपी सरफराज उर्फ छोटा मेवाती को पकड़ लिया था। इसी दौरान उसके साथी ने TI पर चाकुओं से हमला कर दिया ओर फरार हो गए।
राजस्थान के उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं हमलावरों के तार
बता दें, हमलावरों के तार राजस्थान के उदयपुर की मैवाती गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। क्योकि मंदसौर के दलौदा में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर छोटा मेवाती गैंग से तार जुड़े होने की जानकारी मिली। इसी के चलते पुलिस ने बरखेड़ा गंगासा और संजीत के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।