ईटखेड़ी में शमशान जाने तक का रास्ता नहीं
ईटखेड़ी में शमशान जाने तक का रास्ता नहींRaj Express

18 साल से नहीं बनी रोड, ईटखेड़ी में शमशान जाने तक का रास्ता नहीं, CEO ने कहा- जल्दी निर्माण कार्य होगा शुरू

Bhopal News: कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने एक वीडियो ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था, जिस पर जिला पंचायत CEO (JPCEO) ने जल्दी रोड निर्माण कार्य के शुरू होने की बात कही है।
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 20 किलोमीटर दूर ईटखेड़ी गांव है, जहाँ के लोग कई सालों से रोड बनने का इन्तजार कर रहे है। इस गांव में शमशान घाट जाने तक का रास्ता नहीं है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने एक वीडियो ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था, जिस पर जिला पंचायत सीईओ (District Panchayat CEO) ऋतुराज सिंह ने जल्दी रोड निर्माण कार्य के शुरू होने की बात कही है।

बरसात की वजह से हुई रोड निर्माण में विलम्ब :

लखापुरा गांव ईटखेड़ी का रोड पूर्व में ही स्वीकृत सड़क का जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू होंगा। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने बताया कि, भोपाल जिला पंचायत के अंतर्गत लखपुरा गांव में लगभग 20 लाख की लागत से रोड स्वीकृत हो चुका है। जिसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही 8 अन्य रोड भी स्वीकृत हो चुके है। बरसात ऋतु के कारण निर्माण कार्य शुरू करने पर देरी हुई है। इसे जल्दी ही शुरू किया जाएगा

20 लाख की लागत से रोड स्वीकृत
20 लाख की लागत से रोड स्वीकृतRE-Bhopal
रोड स्वीकृत
रोड स्वीकृतRE-Bhopal

कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने किया ट्वीट :

कांग्रेस के नेता सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लखापुरा गांव ईटखेड़ी का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक शवयात्रा को शमशान घाट तक ले जाने के लिए परिजनों और ग्रामीणों को खासी मशक्कत करते दिखाया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा कि, ये देखिये मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का विकास... जब राजधानी भोपाल से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव में शमशान तक जाने तक का रास्ता नहीं है तो पूरे प्रदेश की तस्वीर क्या होगी अंदाजा लगाया जा सकता है।

Surendra Singh Thakur Twiter
Surendra Singh Thakur TwiterSurendra Singh Thakur Tweet

इस सड़क के निर्माण को लेकर पहले भी कई बार मामले को अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है लेकिन इसे लेकर गम्भीरता दिखने के बजाय लापरवाही से ताला जा रहा था, हालांकि इस मामले में बीते दिन शनिवार को जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने ग्रामीणों को रोड बनने का आश्वासन दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com