भीषण हादसा : हाथरस में बेकाबू डंपर ने MP के कांवड़ियों को रौंदा, हादसे में 6 लोगों की मौत
भीषण हादसा: देश-प्रदेश में नहीं रुक रहे है हादसे, यूपी के हाथरस के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां बेकाबू डंपर ने ग्वालियर के कांवड़ियों को रौंद दिया है। इस दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 1 कावंड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया है।
हाथरस में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत :
ये हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। शुक्रवार देर रात हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में कई कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में जबर सिंह, रनवीर सिंह, मनोज पाल सिंह, रमेश पाल, नरेश पाल और विकास की मौत हुई है। इस हादसे के बाद हाथरस DM ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
ये सभी कावंड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे थे ग्वालियर
शुरुआती जानकारी के अनुसार, ये सभी कावंड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे। इस दर्दनाक घटना के बाद आगरा जोन के ADG ने बताया कि घायलों को फिलहाल उपचार के लिए भेजा गया है। वही इस डंपर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में होगा।
ग्वालियर के उटीला थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। इस घटना के बाद कांवड़ियाें में आक्राेश है। घटना की जानकारी लगते ही स्वजन वहां पहुंच रहे हैं। वही पीएम के बाद शव स्वजनाें काे साैंप दिए गए हैं।
प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने ट्वीट कर जताया शोक :
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने ट्वीट कर लिखा- हाथरस मे आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर ट्रक की चपेट मे आने से ग्वालियर के 6 कांवडियो की दुःखद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। इस दुःख की घड़ी मे मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ ॐ शांति!!
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- उत्तरप्रदेश के आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के कावड़ यात्रियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह शोक सहन करने का सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
गृहमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख :
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में ग्वालियर के कई कांवड़ियों के निधन का दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।ॐ शांति🙏
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।