मारुति वैन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 3 की मौत
मारुति वैन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 3 की मौतSudha Choubey - RE

नीमच में सड़क हादसा: मारुति वैन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 3 की मौत और चार गंभीर घायल

नीमच, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले में मनासा-मंदसौर रोड पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में वैन घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई।
Published on

नीमच, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले में मनासा-मंदसौर रोड पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में वैन घुस गई। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मनासा थाना क्षेत्र की है। वैन मंदसौर की ओर से आ रही थी, जो रूपावास के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। कार सवार सभी लोग उज्जैन से मनासा के देवरी खवासा गांव जा रहे थे। इस दौरान रुपावास गांव के पास मारुति वैन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, एक गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मारुति वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

बता दें कि, हादसे में जान गंवाने वाले जिले के देवरी खवासा के रहने वाले थे। इनमें संदीप (35) पिता बंसीलाल पाटीदार, सुशीला बाई (65) पति बंशीलाल पाटीदार और जयंती बाई (32) की मौत हुई है। वहीं चेतना (12), नयन (10), पप्पू पाटीदार (35) और कमला बाई (55) घायल हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दो एम्बुलेंस की मदद से मृतकों और घायलों को अस्पताल लाया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com