एमपी के खंडवा, पन्ना और भोपाल में सड़क हादसा- 3 लोगों की मौत कई घायल
हाइलाइट्स-
एमपी में आए दिन हो रहे हैं भीषण सड़क हादसे
अब खंडवा, पन्ना और भोपाल में सड़क हादसा
इस हादसे में 3 लोगों की मौत- कई घायल
Madhya Pradesh Road Accident: एमपी में हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे है। अब मध्य प्रदेश के खंडवा, पन्ना और भोपाल में सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है वही कई घायल है।
खंडवा में बस और ट्रक की टक्कर में 1 की मौत, 8 घायल :
गुरुवार को खंडवा जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भीषण हादसा हुआ, यहां ट्रक और बस की टक्कर में एक की मौत हो गई वही 8 लोग घायल हैं, घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अज्ञात वाहन ने कंप्यूटर ऑपरेटर को रौंदा- मौत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क हादसा हो गया है, ईटखेड़ी थाना इलाके में बाइक सवार कंप्यूटर ऑपरेटर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
बाइक की टक्कर से वृद्ध की मौत:
वही, पन्ना जिले के धरमपुरा थाना क्षेत्र में दो बाइक में हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए एक वृद्ध की अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एमपी में आसमान छू रहा हादसों का ग्राफ :
बता दें कि, एमपी में हादसों का ग्राफ आसमान छू रहा है। अधिकतर हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। वाहनों की रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोजाना सड़कें खून से लाल हो रही हैं, इससे पहले भी एमपी में कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।