बालाघाट, मध्यप्रदेश। खतरनाक कोरोना महासंकट के बीच भी मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, प्रदेश से फिर हादसे का एक और ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
कैसे हुआ हादसा :
बताते चलें कि कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक वाहनों को मार्ग पर आवागमन छूट दी गई है बावजूद इसके सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं, अब मध्यप्रदेश के बालाघाट से हादसे की खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट-नैनपुर हाइवे पर हुआ भीषण हादसा, बता दें कि धान से भरे ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को सामने से जोड़कर टक्कर मार दी। भीषण हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस :
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक तीनों के शव को अस्पताल में भेजा गया है और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार रात करीब 7:30 बजे हुआ, बता दें कि अजय, सुरेश और महेश तीनों कुम्हारी गांव के रहने वाले थे, इनमें सुरेश और महेश सगे भाई थे। शनिवार रात तीनों एक ही बाइक से धापेवाड़ा से गांव कुम्हारी जा रहे थे, तभी हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है, हादसे में तीनों की जान चली गई।
बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में तेजी से हादसे हो रहे है, सड़क हादसे का यह पहला मामला नहीं है, आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलती रहती हैं। ऐसे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।