MP बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ भीषण हादसा
MP बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ भीषण हादसाSocial Media

Road Accident: मुलताई-बैतूल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ भीषण हादसा, कई यात्री घायल

MP Road Accident: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है, मुलताई-बैतूल हाईवे पर हुए हादसे में कई लोग घायल हो गई है।
Published on

हाइलाइट्स

  • राज्य में लगातार बढ़ती ही जा रही है हादसों की तादाद

  • मुलताई-बैतूल हाईवे पर बस और ट्रक की हुई भिड़ंत

  • बस और ट्रक की भीषण टक्कर में कई लोग घायल

  • इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

MP Road Accident: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और सड़क हादसे की खबर मध्यप्रदेश से सामने आई है। मुलताई-बैतूल हाईवे पर हुए हादसे में कई लोग घायल हो गए है। ये भीषण हादसा बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ है।

मुलताई-बैतूल हाईवे पर बस-ट्रक की टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक, मुलताई-बैतूल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इसमें बस में सवार 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया है। वहीं कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची।

भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही थी बस :

बताया जा रहा है कि बस भोपाल से छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी, वहीं ट्रक बैतूल की ओर जा रहा था। तभी मुलताई-बैतूल हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस के ड्राइवर की हालत ज्यादा गम्भीर है, उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। वही कई लोग घायल है। घायलों को मुलताई एवं बैतूल से आमला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुंदरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 40 यात्रियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, मैं ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी :

बता दें, देश-प्रदेश में सड़क हादसों की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। इससे पहले भी कई जिलों से हादसे के मामले सामने आ चुके हैं।

MP बस और ट्रक की टक्कर होने से हुआ भीषण हादसा
Road Accident: भोपाल में एंबुलेंस और बाइक की भीषण टक्कर- हादसे में दो की मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com