राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है वहीं अस्थिर स्थिति के चलते असामान्य हालात बने हुए है इस संकट की स्थिति और एहतियात के नज़रिए से प्रदेश के रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों तथा प्रवासी मजदूरों से अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराने की अपील की है।
इस सम्बन्ध में भार्गव ने कहा है कि रीवा तथा शहडोल संभाग में विशेष श्रमिक ट्रेनों से हजारों मजदूर देश के अन्य राज्यों से आ रहे हैं। अब तक रीवा संभाग में 78 हजार 414 प्रवासी मजदूर तथा शहडोल संभाग में 54 हजार 888 प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं। इनके अलावा ट्रकों, बसों, सायकिल तथा मोटर सायकिलों से भी प्रदेश के अन्य जिलों तथा देश के अन्य राज्यों से लोगों के घर वापसी का क्रम जारी है। इन सबकी स्वास्थ्य जांच आवश्यक है।
साथ ही एक अपीली संदेश देते हुए कहा है कि सभी प्रवासी मजदूर तथा बाहर से आने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच आवश्यक है। स्वास्थ्य की जांच न कराकर आप स्वयं को तथा परिवार को कोरोना संक्रमण के खतरे में डाल रहे हैं। कोरोना संक्रमण के लक्षण कई बार प्रारंभ में दिखाई नहीं देते हैं पर 14 दिन की अवधि में वे कभी भी प्रकट हो सकते हैं। इसलिये किसी तरह का लक्षण दिखाई न देने पर भी जांच आवश्य करायें। जिले में प्रवेश के बाद निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराकर निश्चित होकर अपने घर जायें। घर में 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से क्वारेंटाइन रहें।
उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय सावधानी रखना तथा सुरक्षा के निर्देशों का पालन करना है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि घर निकलते समय मास्क अथवा फेस कवर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।