BJP सांसद ने दिया विवादित बयान
BJP सांसद ने दिया विवादित बयानSocial Media

BJP सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- स्वच्छता के काम में बाधा डालने वालों को हो फांसी

रीवा, मध्यप्रदेश। स्वच्छता पर बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने दिया विवादित बयान, कही ये बड़ी बात...
Published on

रीवा, मध्यप्रदेश। राजनीति में नेताओं के बयान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कई बार नेता कुछ मजेदार बयान देते हैं तो कभी उनके बयान विवादित होते हैं, जिसके बाद विवाद खड़ा हो जाता है। ऐसे ही हाल ही एक नेता ने विवादित बयान दिया है जिसके चलते वे सुर्खियों में आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा इस बार स्वच्छता पर विवादास्पद बयान दिया है।

स्वच्छता पर भाजपा सांसद के बिगड़े बोल :

मिली जानकारी के मुताबिक रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) ने स्वच्छता के काम में बाधा डालने वालों को निशाने पर लिया है। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा- सरकार और स्वच्छता के काम में बाधा डालने वालों को फांसी दे देनी चाहिए। ऐसे लोगों को जिंदा रहने को अधिकार नहीं है।

सांसद पीएम आवास की चाबी वितरण कार्यक्रम में हुए थे शामिल :

शनिवार को सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को मकानों की चाबी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे यहां मिश्रा ने स्वच्छता पर जोर दिया, जनार्दन मिश्रा ने कहा कि अकेले नगर निगम या सरकार या सांसद या विधायक के भरोसे स्वच्छता नहीं हो सकती, इसमें आम जन की सहभागिता होना बेहद जरूरी है। बीजेपी सांसद ने आगे कहा- जो सरकार के स्वच्छता के काम में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। किसी को अच्छा लगे या बुरा, इन्हें जिंदा नहीं रहना चाहिए। एक डस्टबिन हो या दो डस्टबिन हो, आग लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं जनार्दन मिश्रा

हालांकि पहले भी भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा कई विवादित बयान दे चुके हैं। इससे पहले जनार्दन मिश्रा ने कहा था कि सरपंच को पंद्रह लाख तक के भ्रष्टाचार करने की छूट होनी चाहिए। क्योंकि उसे चुनाव भी लड़ना होता है। पंद्रह लाख से ऊपर के भ्रष्टाचार को ही भ्रष्टाचार माना जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com