रीवा: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग
रीवा: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आगSudha Choubey - RE

रीवा: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, दर्जनों गाड़ियां जलकर हुई राख- करोड़ो का हुआ नुकसान

रीवा, मध्य प्रदेश। रीवा में देर रात कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में भीषणआग लग गई। मंगलवार देर रात लगी आग पर बुधवार सुबह तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
Published on

रीवा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश जे रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, रीवा में देर रात कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में भीषणआग लग गई। मंगलवार देर रात लगी आग पर बुधवार सुबह तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। इस भीषण आग में करीब 50 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। वहीं, इस दौरान डेढ़ करोड़ के केले, मशीन और प्रिंटिंग प्रेस भी जलकर कबाड़ हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहा रोड की बताई जा रही है। यहां कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, देखते ही देखते इस आग ने विकराल रुप ले लिया। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों सेबाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ ही दमकल कर्मियों को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल के वाहन पहुंचे। आग काफी भीषण था, जिससे दमकल विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, दमकल विभाग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी की घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। आग भगवान शीत भंडार नाम के कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में लगी है। बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह हैं। रात से सुबह तक एक-एक कर 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सुबह 8 बजे तक लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन राख के ढेर धधक रहे हैं। 9 बजे SDRF टीम भी मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कोल्ड स्टोरेज की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह 40 साल पुरानी बताई जा रही है। इसमें कई दुकानें हैं, जो किराए पर ली गई हैं। एक क्रशर ऑफिस भी है, जिसके लेन-देन के रिकॉर्ड्स आग में जल गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com