कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम
कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमSocial Media

श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे का जीवन संगठन को गढ़ने और कार्यकर्ताओं के संरक्षण के लिए समर्पित रहा: CM

भोपाल, मध्यप्रदेश : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा है कि, कुशाभाऊ ठाकरे ने कभी स्वयं के लिए कुछ करने के बजाए दूसरों को ही बनाया, अवसर दिया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, जनसंघ के संस्थापक सदस्य, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,संगठन शिल्पी, निष्काम कर्मयोगी, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। आपका संपूर्ण जीवन राष्ट्र, संगठन और समाज सेवा के लिए समर्पित रहा।

श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम :

सीएम ने कहा है कि, सादगी और उच्च विचारों के धनी, श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे ने जिस सहजता से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर राष्ट्र और समाज के उत्थान के कार्यों हेतु तैयार किया, यह उनके जैसा विशिष्ट व्यक्ति ही कर सकता है। मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आदरणीय कुशाभाऊ जी के विचारों के पवित्र आलोक में हम सब कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने और देश एवं समाज की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनके सपनों के राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हम सब कटिबद्ध हैं।

आज जन्माष्टमी है। परम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का जीवन देखें, तो पाते हैं कि कुशाभाऊ का जीवन भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरित था। उन्होंने कभी स्वयं के लिए कुछ करने के बजाए दूसरों को ही बनाया, अवसर दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, मुझे याद है जब डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने गए, तब हजारों कार्यकर्ताओं के जोश को आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे जी के एक वाक्य ने अनुशासित कर दिया था। उनके आदेश पर सभी कार्यकर्ता अनुशासित हो गए थे।

  • परम श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का जीवन संगठन को गढ़ने और कार्यकर्ताओं के संरक्षण के लिए समर्पित रहा। उनके साथ अनेकों स्मृतियां हैं, जब उन्होंने कार्यकर्ताओं के लिए स्वयं भी छोटा से छोटा काम करने में भी परहेज नहीं किया।

  • किसी भी परिस्थिति का प्रभाव हमारे मन, संकल्प पर नहीं पड़ना चाहिए। हर परिस्थिति में जो लक्ष्य के प्रति अग्रसर हो, वही सच्चा कर्म योगी है। श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी का जीवन इसे चरितार्थ करता अनुपम अध्याय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com