भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना महामारी की वजह से लोग परेशान है तो वहीं, इस बीच अब मध्य प्रदेश में बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं, कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, साथ ही नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है, वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर अब राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बयान देते हुए कही ये बात।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बयान देते हुए कहा
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बयान देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई है, शिवपुरी में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू चलाया गया है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक ली है जिसमे रक्षा मंत्री से बातचीत हुई है दिल्ली में बात की है।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा-
सीएम बाढ़ वाले क्षेत्रों पर नज़र बनाये रखे हैं। कहीं भी प्राकृतिक आपदा के साथ जनहानि न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, मेरे प्रभार वाले क्षेत्र में फिलहाल बारिश कम है शिवपुरी में हालात ज़्यादा बिगड़े हुए हैं हम पूरी तरह नज़र बनाये हुए हैं।
मैं CM चौहान के नेतृत्व में एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में लगातार शिवपुरी, श्योपुर, भिंड और दतिया प्रशासन से संपर्क में हूँ।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
आपको बताते चलें कि, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मध्य प्रदेश के शिवपुरी एवं श्योपुर जिलों में हालात खराब हो गए हैं। इन जिलों के कई गांवों के लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर बुलाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- MP के कई जिलों में आफत की बारिश, बाढ़ में फँसे लोगों को बचाने का क्रम जारी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।