जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा करेंगे पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच
जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा करेंगे पटवारी भर्ती परीक्षा की जांचRE-Bhopal

हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा करेंगे पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच

Patwari Recruitment Exam: पटवारी परीक्षा भर्ती मामले में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा अब इस मामले की जांच करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पटवारी परीक्षा भर्ती मामले में सरकार का एक अहम फैसला।

  • मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड जज से इस मामले की जाँच करवाने का निर्णय लिया है।

  • हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा मामले की जांच करेंगे।

  • जस्टिस वर्मा अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Patwari Recruitment Exam: भोपाल, मध्यप्रदेश। पटवारी परीक्षा भर्ती मामले में सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा अब इस मामले की जांच करेंगे। जस्टिस वर्मा अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंन्त्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कांग्रेस और कई छात्रों द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली की आशंका जताई जा रही थी। कांग्रेस द्वारा इस मामले में सीबीआई जाँच की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। अब मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड जज से इस मामले की जाँच करवाने का निर्णय लिया है।

सीम ने ट्वीट कर लिखा कि, 'कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जांच में उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों एवं जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच की जायेगी। जांच के निष्कर्षों के आधार पर यथोचित अनुशंसायें 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन को प्रस्तुत होंगी।'

CM Tweet
CM TweetSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com