यहां देखें कोरोना और ओमिक्रॉन के नए मामलों का आंकड़ा
यहां देखें कोरोना और ओमिक्रॉन के नए मामलों का आंकड़ाSocial Media

राहत भरी खबर : COVID संक्रमित मिले मरीजों से अधिक हुए स्वस्थ, जिले में अब एक्टिव केस 20

कोविड जांच की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सार्वजनिक स्थलों पर जांच शुरू नहीं कराई। साथ ही जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच शुरू नहीं हुई।
Published on

ग्वालियर। शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि रविवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीजों से अधिक स्वस्थ हुए हैं। इससे जिले में कोविड-19 के एक्टिव केस मरीजों की संख्या 20 रह गई है, हालांकि अभी भी सावधानी जरूरी है । जिले मे कई आयोजन हो रहे है , जिसमे भीड़ जुट रही है। इन आयोजनों मे कोविड नियमों का भी पालन नहीं हो रहा है, इससे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना विशेषज्ञ जता रहे हैं।  

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 32 वर्षीय पंचवटी वस्त्र नगर रोशनी घर निवासी को कोविड होने की पुष्टि हुई है। इन्होंने सर्दी, खांसी होने पर अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था। इसकी रिपोर्ट रविवार को आई है। इसमें होने कोविड होने की पुष्टि हुई है। कोविड होने की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग के अमले ने उन्हें होम क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं रविवार को 7 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में एक्टिव केस मरीजों की संख्या 20 है।  जिले में अब हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी कोविड जांच की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी सार्वजनिक स्थलों पर जांच शुरू नहीं कराई। साथ ही जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच शुरू नहीं हुई।

किस दिन मिले कितने मरीज

  • 16 अप्रैल - 1

  • 15 अप्रैल - 3

  • 14 अप्रैल - 8

  • 13 अप्रैल - 6

  • 12 अप्रैल - 7

जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति

  • वैक्सीन का पहला डोज- 17,88,288

  • वैक्सीन का दूसरा डोज - 16,83,752

  • वैक्सीन का तीसरा डोज - 3,02,866

  • आज हुआ वैक्सीन  -1

  • अब तक हुआ वैक्सीन - 37,74,906

टेस्ट और वैक्सीन नहीं लगवा रहे लोग

कोविड के लक्षण दिखाई देने पर भी अब लोग कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं। वह स्वयं ही अपने डॉक्टर बन रहे हैं। इस वजह से भी कोविड फेलने की संभावना बनी हुई है। वहीं वैक्सीनेशन से लोगों ने दूरी बना ली है। रविवार को सिर्फ 1 व्यक्ति ने ही वैक्सीन लगवाई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के लोग कोविड को कितने हल्के में ले रहे हैं। 

इनका कहना है

जिले में रविवार को एक मरीज संक्रमित मिला है। 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मेरी शहरवासियों से अपील है कि कोविड के लक्षण दिखाई देने पर कोविड टेस्ट अवश्य करायें। वहीं जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह वैक्सीनेशन करायें, ताकि हम कोविड को फैलने से रोक सकें। 

डॉ.मनीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com