BJP सरकार के 18 सालों में हुए घोटालों का आरोप पत्र जारी करते हुए कमलनाथ ने 50% कमीशनखोरी का लगाया आरोप
हाइलाइट्स:
आज कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को किया संबोधित
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला
कमलनाथ बोले- आज मप्र की पहचान प्रचार, चार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है
भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर शिवराज सरकार के 18 सालों में हुए घोटालों का आरोप पत्र जारी करते हुए 50% कमीशनखोरी का आरोप लगाया। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला और कहा कि, आज मप्र की पहचान प्रचार, चार, भ्रष्टाचार और अत्याचार से है।
प्रचार, भ्रष्टाचार और अत्याचार बनी मध्यप्रदेश की पहचान : कमलनाथ
कमलनाथ ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के कथित घोटालों को लेकर एक पंपलेट जारी करते हुए आरोप लगाया कि प्रचार, भ्रष्टाचार अैर अत्याचार प्रदेश की पहचान बन गए हैं। कमलनाथ ने यहां स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार की नीति और नीयत ठगने वाली है। सरकार ने महाकाल से लेकर गौमाता तक किसी किसी को नहीं छोड़ा। ये प्रदेश पर सबसे बड़ा कलंक है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इसी छवि के कारण प्रदेश में निवेश नहीं आ रहा।
इस अवसर पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक पंपलेट का भी विमोचन किया। पार्टी का कहना है कि प्रदेश सरकार के कथित घोटालों की जानकारी देने के लिए वो ये पंपलेट घर-घर बंटवाएगी। स्वयं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि वल्लभ भवन (भोपाल स्थित मंत्रालय) में कैमरे लगे हैं। अगर किसी को भी उन पर (कमलनाथ पर) शक है, तो उन कैमरों की रिकॉर्डिंग के माध्यम से जांच कराई जा सकती है।
इस अवसर पर कमलनाथ ने ये भी दावा किया कि अगले चार महीनों में सरकार से जुड़े और भी घोटाले सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि कई लोग घोटालों के बारे में बोलना चाहते हैं और अब 50 फीसदी कमीशन का मामला सामने आने के बाद घोटालों के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों की हिम्मत बढ़ने लगी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में भाजपा शासन के कथित घोटालों की जांच से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कमलनाथ अब 2018 का मॉडल नहीं है, 2023 का है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।