Betul के चार मतदान केंद्रों में दोबारा वोटिंग, तीसरे चरण में गाड़ी में आग लगने से जली थी EVM

Betul लोकसभा के 4 मतदान केंद्रों पर कुल 3,037 मतदाता आज दोबारा वोट डालने पहुंचे है। बुजुर्ग और युवा मतदाताओं का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया।
Betul
BetulRE
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • Betul के चार मतदान केंद्रों में दोबारा वोटिंग

  • तीसरे चरण में पोलिंग पार्टी की गाड़ी में आग लगने से जली थी EVM

  • मतदाताओं का फूलों से किया जा रहा है स्वागत

मुलताई, मध्यप्रदेश। बैतूल लोकसभा के 4 मतदान केंद्रों पर कुल 3,037 मतदाता आज दोबारा वोट डालने पहुंचे है। ऐसा इसलिए क्योंकि 7 मई को तीसरे चरण के मतदान के दौरान वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट को ले जा रही पोलिंग पार्ट्री की बस में आग लग गयी थी। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मुलताई विधानसभा में 10 मई को चार मतदान केंद्रों राजापुर, डूडर रैय्यत, कुंदा रैय्यत एवं चिखलीमाल पर दोबारा मतदान शुरू कराया गया है जहां मतदान केंद्र के अधिकारीयों ने बुजुर्ग और युवा मतदाताओं का फूलों से जोरदार स्वागत किया गया है।

इस मौके पर इलाके के नायब तहसीलदार ने राजेश कुमार दुबे ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार, हम मध्यमा उंगली पर स्याही लगा रहे हैं। हमने गांव के लोगों को प्रेरित किया है और जो लोग बाहर रहते हैं उन्हें सूचित किया है कि वे आएं और मतदान कर।सुबह 11 बजे तक चारों मतदान केंद्रों में 43.96 प्रतिशत मतदान हो चूका है। आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था।

क्या है पूरा मामला ?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बैतूल लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान खत्म होने के बाद 6 सदस्यों वाली पोलिंग टीम समेत 36 लोग सवार थे ईवीएम और वीवीपैट को लेकर बस से वापस लौट रहे थे, इस दौरान सोनोरा गौला गाँव के पास रात 11 बजे बस में आग लग गई। आग में चार मतदान केंद्रों की ईवीएम पूरी तरह जल गई थीं। इसी वजह से यहां दोबारा वोटिंग हो रही है। Betul के एसपी निश्चल झारिया ने कहा था कि आग यांत्रिक खराबी के कारण लगी, लेकिन घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।

दो ईवीएम क्षतिग्रस्त नहीं हैं जबकि चार अन्य के हिस्सों को थोड़ा नुकसान हुआ है। बस के दरवाजे जाम हो जाने के कारण 36 लोग वे किसी तरह बस की खिड़कियों का शीशा तोड़कर बस से बाहर कूद गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई... उन्हें दूसरी बस से आगे भेज दिया गया था। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने 4 मतदान केबदरों में आज दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com