कोरोना के ख़तरे से बेख़बर है शहर, उड़ रही नियमों की धज्जियां
राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक दर्जन कोरोना संक्रमित लोगों की खबर के बाद भी रतलाम के लोगों में चिंता नही है। चिंता है तो सिर्फ़ अपनी ज़रूरतों को जो प्रशासन को वजह से पूरी भी हो रही है। महामारी से रतलामियों को कोई फ़र्क़ नही पड़ रहा है लगातार जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिसकर्मी भी थकने की कगार पर हैं। राजस्व विभाग की हालत भी यही है ।
प्रशासन सिर्फ़ निर्देश जारी कर सकता है उनका पालन करना लोगों की जिम्मदारी है, लेकिन अधिकांश लोगों ने इस महामारी को मज़ाक़ समझ रखा है। कई डाक्टरों ने अपने पेशे को पैसा कमाने का ज़रिया बना रखा है, लेकिन शहर के चार डाक्टर ऐसे भी है जो पहले दिन से संक्रमण के जोखिम के बीच अपना फ़र्ज़ निभाते रहे। लेकिन आज मजबूरी में इन चार डाक्टरों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया।
इंदौर से आनी वाली कोरोना संक्रमित लोगों की सूची में 43 नेगेटिव रिपोर्ट आई है जबकि कुल बारह लोग पॉजिटिव हैं। इस सब बातों से बेखबर शहर लापरवाही पर अड़ा हुआ है। कहने को कर्फ़्यू है। लेकिन थोक व्यापारियों ने ढील को दे रखी है और थोक की आड़ में जमकर रिटेल व्यापार हो रहा है। कालाबाज़ारी अपनी जगह है लेकिन बीमारी के रोकथाम के लिए दूरी को अनदेखी की जा रही है। लोगों को लगता है उनका कुछ नहीं होगा। रतलाम के आजकल के तो मंजर यदि दर्शा रहे हैं। शायद उनकी नज़र में प्रधानमंत्री और पूरी दुनिया सिर्फ़ कोरोना-कोरोना खेल रही है ।
छोटे व्यापारियों से बात की तो उन्हें बताया कि, कमाने मौका नहीं मिल रहा है। चिंता व्यापार की ज़्यादा है बनस्पत अपनी और अपने परिवार की जान के। शहर के 80 प्रतिशत घरों में काम करने वाली महिलाओं को चोरी छुपे बुला कर काम करवाया जा रहा है । बेचारे समाज सेवा में लगे लोगों को भी बहुत जल्द समझ आने लगेगा की वास्तविक लोगों तक तो मदद पहुँच ही नहीं पा रही है ।
लेकिन इतना सुकून है कि इन समाज सेवा करने वाले लोगों की वजह से कोई गरीब भूखा नहीं सो रहा है। गरीब कोरोना से खुश हैं। अमीर आने वाले नुक़सान से परेशान। जो भी है रतलाम के लोग अपनी शर्तों पर प्रधानमंत्री की बात तो मान रहे हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।