रतलाम: ईद मिलन समारोह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग पर, 300 लोग हुए शामिल

रतलाम, मध्यप्रदेश: ईद मिलन तरंग समारोह का आयोजन, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के द्वारा देशव्यापी चलाए जाने वाले शपथ कार्यक्रम की शुरुआत।
रतलाम : ईद मिलन तरंग समारोह का आयोजन
रतलाम : ईद मिलन तरंग समारोह का आयोजनSunil Saraswat
Published on
Updated on
2 min read

रतलाम,मध्यप्रदेश। आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक डॉ इंद्रेश कुमार के आह्वान पर मंच के पदाधिकारी एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से ईद मिलन तरंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण भारत से 300 से अधिक मुस्लिम समाज के दानिश्वर लोगों ने हिस्सा लिया एवं हज़ारों की संख्या में अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से वह कॉन्फ़्रेंसिंग देखी गई।

इसी कार्यक्रम मे श्री इंद्रेश कुमार जी ने सभी से आह्वान किया था कि हम सभी को संपूर्ण भारत में अपने-अपने क्षेत्र में शपथ कार्यक्रम का आयोजन करना है।

जिसका नारा था:-

हिन्दुस्तानी अपनाएंगे – भारत को बनाएंगे

कट्टरता मिटाएंगे – नफरत को भगाएंगे

ना भड़केंगे ना भड़कने देंगे

एक हिन्द जय हिन्द जोर से गुंजारेंगे

श्री इंद्रेश कुमार जी के आह्वान पर रतलाम में भी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक श्री मो.अफ़ज़ाल, श्री एस के मुद्दीन, श्री विराग पचपोर, राष्ट्रीय संगठन सांयोजक श्री गिरीश जुयाल एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ शाहिद अख्तर के निर्देशनुसार मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रोफेसर इमरान हुसैन द्वारा आज इस शपथ कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान में सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान मे रखते हुए किया गया।

इस अवसर पर मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उज्जैन संभाग संयोजक हमीद खान, जिला संयोजक एडवोकेट इमरान खान पठान, मुस्लिम समाज के दानिश्वर व्यक्तित्व श्री शाहिद कुरेशी, श्री इब्राहिम शेरानी, श्री सलीम कुरेशी, श्री एहसान रहनानी, श्री अज़हर मंसूरी, श्री अकबर कुरेशी के साथ मुस्लिम समाज के युवा उद्यमी श्री अयूब खान, श्री फ़राज़ हुसैन, समाज के वरिष्ठ श्री शफी पटेल, अमन कुरेशी आदि उपस्थित थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com