Ratlam: चुनाव हारने के बाद भी BJP प्रत्याशी ने मनाया जश्न, जुलूस निकालकर DJ की धुन पर खूब नाचे
रतलाम, मध्य प्रदेश। MP चुनावों के नतीजे सामने आ चुके है, जिसके बाद अब इसकी रोचक तस्वीरें भी सामने आ रही है। इस बीच एमपी के रतलाम में कुछ ऐसा ही हुआ, जहां चुनाव में हारने के बाद BJP प्रत्याशी ने जमकर जश्न मनाया है।
रतलाम में हारे हुए प्रत्याशी ने निकाला जुलूस :
बता दें, चुनाव में जीतने वालों के जुलूस तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन रतलाम में चुनाव हारने के बाद जुलूस निकाला गया, जिससे वो चर्चा का विषय बन गया है। रतलाम शहर में नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 47 के हारे हुए उम्मीदवार शाहिद हुसैन ने मतदाताओं का आभार जताने के लिए जुलूस निकाला और DJ की धुन पर खूब नाचा। इस दौरान समर्थकों ने DJ पर खड़े होकर नोट बरसाए।
जाने भाजपा प्रत्याशी को किसने हराया-
जुलूस निकालने वाले भाजपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन को निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नासिर कुरैशी ने हराया है, इस हार से भी शाहिद हुसैन का हौसला कम नहीं हुआ है। शाहिद हुसैन ने विजय जुलूस न निकालते हुए अपनी हार की खुशी में ही जुलूस निकाला और वोट देने वाले मतदाताओं का आभार जताया।
हार का गम नहीं: भाजपा प्रत्याशी
मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे कल घोषित किए गए, रतलाम नगर निगम के वार्ड-47 से भाजपा के टिकट पर शाहिद हुसैन ने चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हें 1600 से ज्यादा वोट मिले है। कांग्रेस के प्रत्याशी नासिर कुरैशी ने उन्हें 278 वोट से हराया। भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि उन्हें हार का गम नहीं, ऐसा उन्होंने जनता का आभार जताने के लिए किया।
इससे पहले मध्य प्रदेश के खंडवा से ऐसा ही एक मामला सामने आया था, खंडवा में नगर निकाय चुनाव में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने हार के बाद भी जुलूस निकाला और डीजे की धुन पर खूब नाचे थे बताया जा रहा था कि उन्हें अपनी हार से ज्यादा अपने प्रतिद्विंदी की हार की खुशी थी इसलिए उन्होंने जुलूस निकाला था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।