कोरोना से लड़ रही है बांगरोद की युवा सोच
राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कोरोना वायरस को लेकर समीप के गाँव बांगरोद भी सजग है। अपने गाँव को बचाने के लिए गांव के युवाओं ने मोर्चा संभाल रखा है। बीते पूरे लॉकडाउन समय से ही गाँव में किसी को भी बिना जानकारी और टेस्टिंग के प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इन युवाओं की जागरुकता के चलते बांगरोद में अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
ग्राम पंचायत बांगरोद में गांव की युवा टोली द्वारा गांव के सभी रास्ते पर बैरिकेड लगा कर बंद कर दिए गए।
ग्राम पंचायत प्रधान साधना समरथ पाटीदार ने बताया कि, बांगरोद गांव उज्जैन जिला की सीमा से लगा होने के कारण कई लोग कच्चे रास्ते से सीधे गाँव आते हैं। इस कारण गांव में चेकपोस्ट लगाकर अन्य जिलों से आने वाले लोगों की सूचना पुलिस चौकी पर दी जा रही है, गांव में आने वाले प्रति व्यक्ति का नाम व पूरा पता नोट किया जा रहा है ।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।