रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में संकटकाल के बीच हादसों की रफ़्तार भी तेजी से बढ़ रही है, जहां सभी कोरोना संकट के कहर से परेशानी का सामना कर रहे हैं, वहीं आये दिन किसी न किसी वजह से हादसे के मामले सामने आ रहे हैं अब हाल ही में रतलाम से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में छत गिरने से मां और दो बच्चों की मौत होने की सूचना मिली है।
जानिए क्या है पूरी घटना :
घटना मध्यप्रदेश के रतलाम से आमने आई है। बता दें कि गुरुवार सुबह रतलाम शहर के जवाहर नगर में एक मकान की छत गिरने से बड़ी दुर्घटना हो गई है इस हादसे में मां और बच्चे दोनों मलबे के नीचे दब गए, हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति परिवार का मुखिया गंभीर रूप से घायल है, घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मृतकों की पहचान
35 वर्षीय शर्मिला
दस वर्षीय राजवीर
छह वर्षीय यशिका
बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब परिवार सो रहा था, तभी अचानक छत गिर गयी। मकान की छत बहुत जर्जर थी, इस दौरान वहां सोने वाले सभी लोग दब गए, इस हादसे की हड़कंप से सभी लोग वहां जमा हो गए इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी और वहीं मौके में मौजूद लोगों ने बच्चों और माँ को निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।