रतलाम, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना के संकटकाल के बीच जहां संक्रमण पर रोकथाम के प्रयास जारी है वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आगामी दो दिवस में जिले में बड़ी सुविधा उपलब्ध होने जा रही है जिसमें आगामी 14 मई तक जिले के 5 कोविड-केयर सेंटर्स पर अतिरिक्त रूप से फुल 175 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कलेक्टर इस विषय पर दी जानकारी
इस संबंध में, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि, जिला चिकित्सालय में स्थापित कोविड-केयर सेंटर के लिए अतिरिक्त 85 नवीन ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था हो जाएगी जिससे ऑक्सीजन बेड की जरूरत वाले मरीजों को भर्ती करने की सुविधा मिलेगी परेशानी दूर हो जाएगी। इसके अलावा जिले के सैलाना तथा बाजना कोविड-केयर सेंटर पर 25-25 ऑक्सीजन बेड तथा आलोट एवं ताल के कोविड-केयर सेंटर्स पर 20-20 ऑक्सीजन डेड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
केवल अधिक गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में किया जाएगा भर्ती
इस संबंध में, कलेक्टर ने आगे बताया कि, ताल तथा आलोट की जिला मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण वहां बड़े हद तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी शेष स्थानों पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध रहेंगे। सैलाना - बाज़ना, ताल-आलोट में सुविधा माइन से लोगों को काफ़ी हद तक राहत मिलेगी।सिर्फ़ अधिक गम्भीर मरीज़ों को ही रतलाम आना पड़ेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।