हाइलाइट्स:
मस्जिद में नमाज पढ़ने पर 6 लोगों पर प्रकरण
बालक की मौत, परिवार आइसोलेट
राज एक्सप्रेस। रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र की तुर्कवाड़ी मस्जिद में शुक्रवार को नमाज पढ़ने पर पुलिस ने 6 व्यक्तियों पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जिले में कोराना वायरस के प्रकोप के चलते प्रतिबंधात्मक धारा 144 प्रभावशील है।
इसके तहत घर मे रहने के आदेश है। शुक्रवार को शकील अहमद पिता वकील खान, मोहम्मद हुसैन मंसूरी पिता कालू मंसूरी, मोहम्मद उमर पिता शब्बीर शाह, शाहिद मंसूरी, पिता गफूर खान मंसूरी, भूरे खां पिता अब्दुल रशीद, हबीब खान पिता आलम खान ने प्रतिबंध आदेश का उल्लघंन किया। इन सभी पर यह कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार रतलाम के से सटे गाँव जुलवानिया निवासी एक बालक जिसकी उम्र 11 वर्ष है की आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।
बच्चे को कफ फीवर एनीमिया वेट लॉस एवं ज्वाइंडिस की शिकायत थी बच्चे को 21 अप्रैल को बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था दिनांक 24 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे करीब हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती कराया गयाl
बच्चा एनीमिया से ग्रस्त था
सस्पेक्ट कोविड-मानते हुए बच्चे का सैंपल लिया गया है एवं उसके परिवार को आइसोलेट किया जा रहा है ।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।