Rani Durgavati Death Anniversary
Rani Durgavati Death AnniversaryPriyanka Yadav-RE

Rani Durgavati Death Anniversary: वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर नेताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Rani Durgavati Death Anniversary 2023: आज रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है, इस मौके मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी उन्हें याद कर ये संदेश साझा किया।
Published on

Rani Durgavati Death Anniversary 2023: हर साल 24 जून को बलिदान दिवस के रूप में रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि मनाई जाती है। आज रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी उन्हें याद कर ये संदेश साझा किया है।

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- चन्देलों की बेटी थी, गौंडवाने की रानी थी, चण्डी थी, रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी। अपनी अंतिम सांस तक मुगलों को नाकों चने चबवाने वाली, अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि, स्वराज और स्वधर्म के लिए लड़ते हुए अपना बलिदान देने वाली वीरांगना रानी दुर्गावती जी का जीवन सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।

Rani Durgavati Death Anniversary
Rani Durgavati Death AnniversarySocial Media

रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि: नरोत्तम मिश्रा

साहस, शौर्य एवं समर्पण की प्रतीक, प्रसिद्ध वीरांगना रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित करने वाली महान वीरांगना, स्वाभिमान-पराक्रम व नारी शक्ति की प्रतीक रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। रानी दुर्गावती जी का शासन केवल मुगलों के खिलाफ वीरता के लिए ही नहीं, उनके जनकल्याणकारी कार्यों के लिए भी याद रखा जाएगा।

Rani Durgavati Death Anniversary
Rani Durgavati Death AnniversarySocial Media

रानी दुर्गावती की पुण्यतिथि पर वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, अदम्य साहस और शौर्य की प्रतीक, निर्भीक योद्धा, अमर बलिदानी वीरांगना रानी दुर्गावती जी के बलिदान दिवस पर भावपूर्ण नमन। मातृभूमि की स्वाधीनता एवं धर्म की रक्षा हेतु रानी दुर्गावती का अमर बलिदान युगों- युगों तक याद किया जाएगा।

Rani Durgavati Death Anniversary
Rani Durgavati Death AnniversarySocial Media

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर किया उन्हें याद :

MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- बाज बहादुर की सेना को धूल चटाने और मुगलों की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर देने वाली शौर्य एवं साहस का पर्याय, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।

Rani Durgavati Death Anniversary
Rani Durgavati Death AnniversarySocial Media

मड़ावी गढ़ा साम्राज्य की शासक महारानी थी रानी दुर्गावती

बता दें, रानी दुर्गावती मड़ावी गढ़ा साम्राज्य की शासक महारानी थी। वो भारत की एक प्रसिद्ध गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना थीं, जिनका जन्म 5 अक्टूबर 1524 इस्वी को कालिंजर के राजा कीरत राय चन्देल के यहाँ हुआ था। उनका विवाह दलपत शाह मड़ावी से हुआ था, जो गोंडवाना साम्राज्य के राजा संग्राम शाह मड़ावी के पुत्र थे। उन्हें अकबर की सेना के खिलाफ युद्ध लड़ा और अपने राज्य की के लिए याद किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com