Rani Agarwal
Rani Agarwal Social Media

रानी अग्रवाल बनी मध्यप्रदेश AAP की नई मुखिया : कहा - परेशान जनता के लिए आम आदमी पार्टी एक विकल्प

आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक ने बताया है कि मध्यप्रदेश में रानी अग्रवाल के साथ ही राजस्थान में भी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जबाबदारी नवीन पालीवाल को दी है।
Published on

भोपाल,मध्यप्रदेश। प्रदेश में सरकार बनाने की बात पर रानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस, भाजपा के बाद अब आप पार्टी लोगों की पसंद बनती जा रही है, और एक विकल्प के तौर पर सामने है अभी तक प्रदेश में कांगेस, भाजपा का खरीद फरोख्त से सरकार बनाने का धन्दा चलता रहा है जिससें जनता परेशान हो चुकी है । जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आप को विजयश्री दिलाई है मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता भी आप को मौका देगी। विगत वर्ष हुए नगरीय निकाय चुनाव में सिंगरौली की जनता ने इसका उदाहरण पेश किया है।

आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को पार्टी का मध्यप्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।आप के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सांसद डॉ संदीप पाठक ने जारी पत्र के माध्यम से बताया है कि मध्यप्रदेश में रानी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष की जबाबदारी सौपी गई है। इसके साथ ही राजस्थान में भी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जबाबदारी नवीन पालीवाल को दी है। रानी अग्रवाल ने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं अरविंद केजरीवाल एवं डॉ पाठक का आभार जतातें हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरनें का प्रयास करूंगी।

स्वच्छ छवि के नेता पार्टी में आना चाह तो स्वागत है...

रानी अग्रवाल से जब पूछा गया कि क्या वे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा छोडकर आए लोगों को टिकट देंगे तो उन्होंने कहा कि यह सब राष्ट्रीय नेतृत्व पर निर्भर करता है लेकिन अगर स्वच्छ छवि के नेता पार्टी में आना चाहतें है तो पार्टी को कोई ऐतराज नही होगा, उनका स्वागत है । उल्लेखनीय है कि विगत 14 मार्च को आप का राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें रानी अग्रवाल भी मंच पर मौजूद थी, वह अपने क्षेत्र सिंगरौली से काफी भीड भी सम्मेलन में लाई थी। रानी वर्तमान में सिंगरौली की नगर निगम महापौर पद पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com