मध्य प्रदेश, भारत। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की मंशा अनुरूप देश के हर घर को नल से जल देने की स्कीम के अन्तर्गत हुज़ूर विधानसभा के 76 गांवों में हर घर को नल से जल देने के लिए 91 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे । केरवा डेम से पाइप लाइनों के माध्यम से इन 76 गाँवो में पानी पहुंचाया जाएगा जिसके लिए 4.86 एमसीएम पानी का आरक्षण किया गया है । भारत सरकार के जल जीवन मिशन एवं मध्य प्रदेश सरकार के अंशदान से यह पैसा खर्चा किया जाएगा ।
श्री शर्मा ने बताया कि ताल तलैयों का शहर कहलाने वाला भोपाल का ग्रामीण क्षेत्र गर्मी के दिनों में टैंकरों पर आधारित हो जाता है । ऐसा नही है कि इन क्षेत्रों में पेय जल को लेकर कोई काम नही हुआ परंतु वॉटर लेवल नीचे चले जाने से इन गाँवो की पेय जल योजना बंद हो जाती है । उक्त गाँवो के नागरिक विगत 4 दशक से पेय जल समस्या से जूझ रहे थे । श्री शर्मा ने बताया कि इन क्षेत्रों की मुख्यमंत्री नल जल योजना की उपलब्ध पानी की टंकियों एवं अन्य संसाधनों को जोड़ते हुए केरवा ग्राम जलापूर्ति योजना बनायी गयी है ।
स्काडा सिस्टम से होगी मोनिटरिंग, मानक नगरीय क्षेत्र की तरह
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 50 हज़ार से 2.5 लाख लीटर की 14 नयी टंकियों एवं 29 पुरानी टंकीयों को योजना में शामिल किया गया है । इंटक वेल के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं लगभग 190 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जाएगी । श्री शर्मा ने बताया कि योजना आधुनिक रूप से लैस है लीकेज एवं अन्य समस्याओं को नवीनतम तकनीकी सिस्टम स्काडा के माध्यम से रखा जाएगा इस सिस्टम के माध्यम से पूरी योजना पर आसानी से मॉनिटरिंग की जा सकती है । श्री शर्मा ने बताया कि योजना के मानक नगरीय क्षेत्र की योजनाओं की तरह ही रखें गए है, उन्होंने कहा कि यदि निकट भविष्य में क्षेत्र नगर निगम में शामिल होता भी है तो नगर निगम को नयी योजना बनाने की जरूरत नही पड़ेगी अपितु वह इसी योजना के माध्यम से क्षेत्र में जल आपूर्ति आसानी से कर सकेगा ।
जल आबंटन बड़ी मुश्किल रही परंतु विधायक रामेश्वर शर्मा के अथक प्रयास सफल हुए
केरवा जलाशय जिससे भोपाल नगर निगम के कोलार सहित अन्य क्षेत्रो में जल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाता है, इस जलाशय से 4.86 एमसीएम पानी का आबंटन इस योजना में सबसे बड़ी चुनौती में से एक रही । विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि योजना की प्रारंभिक चर्चा आरंभ हुई थी तब अधिकारियों ने केरवा के जो आंकड़े प्रस्तुत किये उससे ऐसा प्रतीत हुआ कि शायद गांव को पानी देना असम्भव होगा परंतु पुनः अधिकारियों से केरवा जलाशय की वास्तविक स्थिति का सूक्ष्म अध्ययन करने को कहा गया नगर निगम भोपाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने अध्य्यन कर निष्कर्ष निकाला कि केरवा से जल आबंटन किया जा सकता है । गौरतलब है कि गांव तक पानी पहुंचाने के लिए एक बार नही अनेक बार जल आबंटन की कोशिश की गयी परन्तु वह सफल नही हो सकी थी । परंतु विधायक रामेश्वर शर्मा की दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से केरवा जलाशय से जल आबंटन हो सका ।
मोदी जी-शिवराज जी ने शहर-गांव के भेद को खत्म किया है, यही नया भारत है- रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार ने शहर और गांव के भेद को खत्म कर दिया है । भारत जिसकी मूल पहचान ही गांव है आज़ादी के बाद उस पहचान को मिटाने का काम किया गया । ऐसी धारणा को जन्म दिया गया कि इतने गांव है इनमें कैसे रोड, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा मौहैया करायी जाएंगी । परंतु इस अवधारणा को बदलने की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा भारत के 5 लाख गाँवो को प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से की गई । भारतीय जनता पार्टी जिसके संकल्प गाँव, गरीब, किसान, युवाओं का उत्थान निहित है उस दल के नेता भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि वह भारत के हर घर को नल से जल देंगे । जिसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया । हुज़ूर विधानसभा मे भी इसी जल जीवन मिशन की वजह से हर घर को नल से जल मिलने जा रहा है ।
जो सुविधा चार इमली को मिलती है वह गाँवो को भी मिलनी चाहिए - रामेश्वर शर्मा
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की उनके शुरू से प्रयास रहे है कि जो सुविधा चार इमली के बंगलो को मिलती है वह सुविधा गांव के एक एक घर को मिलनी चाहिए । श्री शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा के एक एक घर तक पक्की सड़क, बिजली पानी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है । केरवा योजना से 76 गांव तक नल से जल देने के साथ साथ हुज़ूर विधानसभा के बाकी गाँवो तक भी हर घर को नल से जल देने की विस्तृत योजना पर काम चल रहा है, जल्द ही इन गांवों में भी हर घर को नल से जल दिया जाएगा ।
24 माह में होगा काम पूरा, 10 साल का मेंटेनसे भी करेगी कंपनी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि आगामी 24 माह में यह योजना पूर्ण होगी, निर्माण एजेंसी ही आगामी 10 वर्षो तक योजना का मेंटेनेंस करेगी । कार्य की मॉनिटरिंग भोपाल से लेकर दिल्ली तक कि जाएगी । श्री शर्मा ने कहा कि हर घर को नल से जल देने की इस वृहद योजना पूर्ण होने के बाद पंचायत अथवा गांव स्तर पर जल उपभोक्ता समिति का गठन भी किया जाएगा ।
इन 76 गाँवो के हर घर तक पहुंचेगा नल से जल
आमला, अमरपुरा, अमरावत कला, बड़झिरी, बकानिया, बंदोरी, बरखेड़ा नाथू, बरखेड़ा सालम, बावड़ी खेड़ा, बेरखेड़ी बाजयाफ्त, भानपुर, भोजनगर, बोरदा, बोरखेड़ी, छापरी, देहरिया कला, धामनिया, दुबड़ी, फतेहपुर डोबरा, गोल, हथाईखेड़ा, ईटखेड़ी छाप, जाट खेड़ी, झागरिया खुर्द, कजलास, कल खेड़ा, कालापानी, कल्याणपुर, खड़ बमुलिया, खजूरी सड़क, खामला खेड़ी, खांडावड, खार खेड़ी, खारपा, खारपी, खेतला खेड़ी, खोकरिया, खुरचनी, कौड़ी, कोडिया, कोटरा, कुशलपुरा, लखापुर, महा बडिया, महुआ खेड़ा, माली खेड़ी, मेंडोरा, मेंडोरी, मिट्ठू खेड़ी, मुंडला, मुगालिया छाप, नांदनी, नरेला, फंदा कला, फंदा खुर्द, पिपलिया धाकड़, पिपलिया रानी, रसूलिया पठार, रसूलिया घाट, रसूलिया गोसाई, रतनपुर, रातीबड़, साइस्ता खेड़ी, समसपुरा, सरवर, सेमरी बाजयाफ्त, सेवनिया, शोभापुर, सिकंदराबाद, सुरैया नगर, टीला खेड़ी, थुआखेड़ा और तूमड़ा ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।