राम मंदिर के लिए चंदा लेने वाले नहीं हैं राम भक्त: अविमुक्तेश्वरानंद

अनूपपुर, मध्य प्रदेश : धर्म के कार्य में सत्ता का प्रकोप साफ दिखाई दे रहा है, जहां धर्म और धर्माचार्यों को स्थान मिलना चाहिए वहां सत्ता अपने आप को काबिज करने के लिए कुछ भी कर रही है।
राम मंदिर के लिए चंदा लेने वाले नहीं है राम भक्त: अविमुक्तेश्वरानंद
राम मंदिर के लिए चंदा लेने वाले नहीं है राम भक्त: अविमुक्तेश्वरानंदShrisitaram Patel
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स :

  • धर्म का कार्य धर्माचार्यो को होना चाहिए न की राजनीतिज्ञों को

  • राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे चंदा वसूली

  • वर्षो से मंदिर के लिए सनातन धर्म रहा है सेवारत

  • अयोध्या के मंदिर निर्माण में बैठे भाजपा, आरएसएस और विद्यार्थी परिषद के लोग

अनूपपुर, मध्य प्रदेश। जिस सनातन धर्म ने मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए वर्षो से अयोध्या के रामलला जन्म भूमि के लिए अपनी त्याग और तपस्या की, आज उन्हें दूर करते हुए सत्ता पक्ष चंदा वसूली कर मंदिर निर्माण में राम की भूमि को अपवित्र करने जा रही है, न तो ये राम भक्त है और न ही इनकी कोई भूमिका मंदिर को बचाने में रही है, सनातन धर्म के अनुयायी और धर्माचार्यों को भूलकर भाजपा, आरएसएस और उनकी शाखा काबिज होकर करोड़ों रूपए वसूल कर लोगों की आंखो में धूल झोंक रहे हैं।

अमरकंटक के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के प्रतिनिधि एवं दंडी स्वामी परम पूज्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के द्वारा माँ नर्मदा के दर्शन करने के बाद श्रीमाता सदन होटल में पत्रकार वार्ता कर ऐसी बातों का खुलासा किया जो वास्तव में लोगों की आंखो खोल देने वाली है। उन्होंने कहा कि धर्म के कार्य में सत्ता का प्रकोप साफ दिखाई दे रहा है, जहां धर्म और धर्माचार्यों को स्थान मिलना चाहिए वहां सत्ता अपने आप को काबिज करने के लिए कुछ भी कर रही है। आयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए जिस तरह से अवैध गतिविधियों वाले चंदा वसूली की जा रही है और ऐसे लोगों से चंदा लिया जा रहा है जो माफिया, चोर और लुटेरे हैं, इनके पैसों से भाजपा के लोग राम के मंदिर का निर्माण करने जा रहे हैं, जिस भूमि को सनातन धर्म ने अपने त्याग और तपस्या के बल पर वर्षो से हिन्दुओं के आस्था को बचाने का प्रयास किया, आज उन्ही सनातन धर्म और धर्माचार्यों को भूलकर सत्ता पक्ष महज अपने नाम के लिए राम की भूमि को अपवित्र कर रहा है।

जगह-जगह तोड़े जा रहे मंदिर :

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 8 सालों से मंदिर और उनकी मूर्तियों को भी तोड़ कर के नालों में फेका जा रहा है, देखा जा रहा है काशी ही नहीं पूरे देश में जगह-जगह पर मंदिर तोड़े जा रहे हैं और अयोध्या में भी जो ढांचा था, जिसको कहा गया कि यह बाबरी ढांचा है, वास्तव में वह भी मंदिर ही था और हाईकोर्ट में उसको हम लोगों ने सिद्ध कर दिया था कि यह मंदिर है। जिस राम जन्मभूमि का फैसला हुआ था, उस फैसले में इस बात को स्वीकार कर लिया गया था, कि ये बाबरी ढांचा नहीं है, यह मंदिर ही है। लेकिन जहां-जहां तोड़े जा रहे हैं उनको देखने वाला कोई नहीं है। भाजपा के लाग राम भक्त हैं ही नहीं, चंद स्वार्थों और नाम के लिए चोला ओढ़कर अपनी प्रसंशा कर रहे हैं, पांच सौ वर्षो से जिस सनातन धर्म ने राम के प्रति त्याग दिया वह दूर हो गये और आज पार्टी बनाकर ये असली राम भक्त का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं।

मैं खुद कोर्ट में गवाह रहा हूं :

पत्रकारवार्ता में स्वामी परम पूज्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी ने कहा कि मैं स्वयं राम जन्म भूमि मामले में गवाह रहा हूं, बड़े-बड़े संत महंत पार्टी बनकर के मुकदमा लड़े हैं, हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट मेरे नामों का जिक्र हुआ है, मैंने कहीं से आकर जबरजस्ती घुसने का प्रयास नहीं किया है, सनातन धर्म और धर्माचार्यों को भूल कर मंदिर का निर्माण करना और चंदा एकत्र पूर्णत: गलत है, भाजपा और संघ के लोग आज तक इस मंदिर विवाद में पार्टी नहीं रहे हैं, कभी कोर्ट नहीं गये, सिर्फ जो हिन्दु थे और सनातनी थे उन्होंने पार्टी बनकर इस मामले का केस लड़ा है।

कार्यकर्ता को जोड़ने निकाला तरीका :

जिस तरह से पार्टी और संगठन के लोग चंदा वसूली कर रहे हैं, जाहिर सी बात है, कि कुछ रोजगार के रूप में देखे जा सकते हैं, कोई भी कार्यकर्ता जब दिन भर आपके लिए कार्य करता है चाहे भाजपा में हो या फिर कांग्रेस में रहकर कार्य करें, बिना भोजन कोई कार्य नहीं करता। भाजपा ने सारे कार्यकर्ताओं को काम देने के लिए और पार्टी से जोड़ने रहने के लिए चंदा वसूली में लगा दिया, और ऊपर पूरे पैसो को संभालने वाले भी भाजपा और संगठन के लोग लगे हुए हैं, पैसों को खुर्द-बुर्द करने के लिए एक षड्यंत्र करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे मौजूद :

आयोध्या के राम जन्म भूमि की पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुरलीधर शर्मा भी मौजूद रहे, उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा स्वयं लखनऊ बेंच में राम जन्म भूमि की पैरवी की गई है, सनातन धर्म और धर्माचार्यों के द्वारा इस भूमि के लिए जितना योगदान दिया गया है, उतना किसी ने भी नहीं दिया है, आज जब सब कुछ हो गया तो, सत्ता पक्ष अपने नाम के लिए धर्माचार्यों को भूल कर एक पक्षीय राम बनाने की कोशिश कर रही है। इनके साथ ही अधिवक्ता अमन शर्मा के द्वारा पुष्पराजगढ़ में चल रहे मुकदमे में शंकराचार्य विरूद्ध भारत संघ में स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा पक्षकार बनाये जाने बावत अधिवक्ता नहीं किया गया है।, परमधर्म संसद श्रीधर शर्मा के साथ छत्तीसगढ़ सेवा दल के अध्यक्ष अशोक शुक्ला, मरवाही से श्रीमती अर्चना पोर्ते के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com