लोकायुक्त भोपाल की बड़ी कार्यवाही
लोकायुक्त भोपाल की बड़ी कार्यवाहीRaj Express

लोकायुक्त भोपाल की बड़ी कार्यवाई, कोषालय कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा

Raisen News: आवेदक दुर्गादास की शिकायत पर जिला कोषालय कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
Published on

हाईलाइट्स

  • आवेदक दुर्गादास राय ने की शिकायत पर लिया एक्शन।

  • सहायक ग्रेड-3 को सोमवार को 3000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

  • भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

रायसेन। लोकायुक्त द्वारा रायसेन में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी नवीन विश्वकर्मा को सोमवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में दुर्गादास राय पिता केवल राय उम्र 62 निवासी हरिपुरा वार्ड नंबर 25 विदिशा की शिकायत पर सोमवार को लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड तीन (Naveen Vishwakarma Assistant Grade III) को कार्यवाई करते हुए 3000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

आवेदक दुर्गादास राय पिता केवल सिंह उम्र 62 निवासी हरिपुरा वार्ड नंबर 25 विदिशा प्राथमिक शिक्षक के पद से 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे। जिनकी एनपीएस की राशि निकालने के एवज में 10 हजार की मांग जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा द्वारा 10 हजार की मांग की गई थी, जो विकलांग होने के कारण 8 हजार देने की बात तय हुई थी। आवेदक द्वारा पूर्व में 5 हजार आरोपी नवीन विश्वकर्मा को दे दिए गए थे एवं बाकी के पैसे काम होने के बाद देने के लिए बताया जो 22 जुलाई 2023 को आवेदक के खाते में पैसे आने के बाद आवेदक दुर्गादास राय द्वारा आरोपी नवीन विश्वकर्मा से बात की गई जो सोमवार 31 जुलाई 2023 को जिला कोषालय में आने का बोला था।

पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनोज पटवा निरीक्षक विकास पटेल ,लोकायुक्त टीम द्वारा आवेदक दुर्गादास राय के साथ यह कार्यवाही जिला कोषालय कार्यालय रायसेन में 3000 की रिश्वत राशि नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड 3 द्वारा रिश्वत की राशि लेते ही आवेदक ने पूर्व में निर्धारित इशारा किया। जिसके बाद लोकायुक्त टीम द्वारा नवीन विश्वकर्मा को पकड़ लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com