बच्ची का डॉक्टरों ने गले से बाहर निकाला सरिया
बच्ची का डॉक्टरों ने गले से बाहर निकाला सरियाSocial Media

Raisen: छत से गिरी बच्ची का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गले से बाहर निकाला सरिया, हालत ठीक

रायसेन, मध्यप्रदेश। रायसेन में एक बच्ची छत पर साइकिल चलाने के दौरान नीचे गिरकर घायल हो गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, अब बच्ची की हालत ठीक है।
Published on

रायसेन, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक हादसे का मामला मध्यप्रदेश के रायसेन से सामने आया है, यहां एक बच्ची छत पर साइकिल चलाने के दौरान नीचे गिरकर घायल हो गई है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, अब बच्ची की हालत ठीक है।

जानिए पूरी खबर :

ये रूह कंपा देने वाला मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक, रायसेन के औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में 10 साल की बच्ची छत से साइकिल चलाते समय नीचे गिरी, नीचे गिरते ही बच्ची के गले में सरिया घुसते हुए आर-पार हो गया, बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग एकत्र हो गए और बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

भोपाल एम्स में हुआ बच्ची का ऑपरेशन

मध्यप्रदेश की भोपाल के एम्स में बच्ची ऑपरेशन हुआ, 2 घंटे में डॉक्टरों ने बच्ची का ऑपरेशन कर गले से बाहर सरिया निकाला। बच्ची की हालत अब ठीक है। डॉक्टर ने बताया-"बच्ची को ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, हालत सामान्य होने पर उसे वेंटिलेटर से हटा लिया गया है, बच्ची की हालत ठीक है। अब वह होश में आ गई है"

परिजनों ने बताया कि बच्ची छत से गिरी तो उसका गले से सरिया आर-पार हो गया। बच्ची उसमें बुरी तरह से फंस गई। काफी देर तक बच्ची सरिया फंसने से तड़पती रही। उसकी स्थिति को देखकर माता-पिता और पड़ोसियों की भी सांसें फूल गईं। परिवारजनों ने बच्ची के गले से सरिया निकालने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। जब तक बच्ची के गले में फंसा सरिया कट नहीं गया, तब तक लोग परेशान होते रहे। जानकारी मिलते ही डॉक्टरों की टीम तत्काल माैके पर पहुंची और सरिया को काटा। लेकिन गले में करीब सवा फुट का सरिया बचा रह गया। प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को भोपाल एम्स रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने पूरा सरिया निकाल लिया है, बच्ची की हालत ठीक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com