रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जारी है वहीं दूसरी तरफ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है इस बीच ही ठेले पर फल बेच रहे दुकानदार का चालान काटने गए CMO और नपा कर्मचारियों को दुकानदार ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन शनिवार को सीएमओ राजेन्द्र शर्मा की टीम नियमों के पालन कराने पहुंची थी उसी दौरान करीब 3 बजे सियरमउ रोड पर सलीम उद्दीन ठेला लगाकर फल बेच रहे थे जिनके मास्क नही होने पर सीएमओ ने चालान के लिए कहा जिस पर दुकानदार द्वारा मना करने पर अमला हाथ ठेला नगर परिषद ले जाने लगे। फल नीचे गिराने पर गुस्साए दुकानदार ने हमला कर दिया।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
इस संबंध में, सीएमओ राजेंद्र जहां जान बचाते हुए खुद को कार में बंद कर लिया तो वहीं अन्य नपा कर्मचारियों में रीतेश परचे, संजीव कलोसिया, सुरेन्द्र सियोते से मारपीट करने पर सभी जान बचाने के लिए भागने लगे। जिस घटना का पूरा वीडियो वायरल हुआ है। बढ़ते कोरोना संकट के बीच नियमों के उल्लंघन की खबरें सामने आती जा रही है तो वही प्रशासन भी सख्ती बरत रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।