मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश- बिजली गिरने से चार की मौत
हाइलाइट्स :
एमपी में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
बरसात के दौरान बिजली गिरने से कई लोगों की मौत
आज फिर कई शहरों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
MP Rain: मध्यप्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज के बीच कई स्थानों पर बारिश हुई है। एमपी के नर्मदापुरम, मालवा-निमाड़ के इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, नीमच, भोपाल और झाबुआ समेत कई जिलों में बारिश हुई, जबकि कई जगह बादल छाए रहे। ऐसे में आज फिर शहरों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में बारिश-
देर रात से भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। रतलाम, झाबुआ के कई हिस्सों में हुई बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश के कारण वही फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से झाबुआ मौसम विशेषज्ञ ने किसानों को फसल नुकसान से बचाने लिए एडवाइजरी की जारी की है। इसी के साथ खंडवा और धार जिले में भी भारी बारिश हुई है।
आकाशीय बिजली गिरने से दंपती समेत 4 लोगों की मौत:
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश में बिजली गिरने से कई की मौत हो गई है।आकाशीय बिजली गिरने से दंपती समेत 4 लोगों की मौत हो गई। धार में आकाशीय बिजली गिरने से बाइक सवार दंपती की जान चली गई। झाबुआ जिले में बिजली गिरने से कानजी पिता लुंगजी कटारा की मौत हो गई है। बड़वानी में भी बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
28-29 नवंबर को जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार:
जानकारी के मुताबिक, दो दिन बाद 28-29 नवंबर को जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश के आसार है। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई शहरों में सर्दी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।