भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश
भोपाल में तेज हवा के साथ बारिशSocial Media

भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश, शहीद चौक, अशोक नगर समेत इन जगहों पर गिरे पेड़

भोपाल, मध्यप्रदेश : बारिश के साथ चल रही हवा के कारण शहर में कई जगहों पर पेड़ गिर गये है। तेज हवा के साथ बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है, वहींं बारिश के साथ बह रही तेज हवा ने जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है।तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण कई घटनाएं भी हो रही है। ऐसी ही पेड़ गिरने की घटना भोपाल से सामने आई है। भोपाल के शहीद चौक, अशोक नगर समेत कई जगहों पर पेड़ गिरे है।

बारिश के साथ चल रही हवा के कारण कई जगहों पर गिरे पेड़

राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने आफत ला दी है, बारिश के साथ चल रही हवा के कारण शहर में कई जगहों पर पेड़ गिर गये है, जिससे वहां रह रहे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। मुख्य सड़कों पर पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित हो गया है।

शहर के अशोकनगर, शहीद चौक के पास एक पेड़ टूटकर गिरा

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के शहीद चौक के पास एक पेड़ टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गया है। इधर अशोकनगर में बिजली ऑफिस के पास भी पेड़ उखड़ कर गिर गया, वहीं बरियातू रोड में सुविधा सुपर मार्ट के पास भी सड़क पर पेड़ गिर गया।

इसके अलावा राजभवन के पास रसोइया संघ के धरना स्थल पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गई, जिसमें कई महिलाओं को चोट लगी है। वहीं मुख्यमंत्री आवास होकर हरमू जाने वाली सड़क पर राजभवन की बाउंड्री के पास भी एक पेड़ गिर गया है।

  • रांची क्लब रोड में सिरमटोली के पास एक पेड़ गिरा

  • मोराबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए

  • पुरुलिया रोड में पुराना नामकुम थाना के पास ट्रक पर पेड़ टूटकर गिर गया

  • मेकॉन कॉलोनी में भी बारिश की वजह से एक पेड़ गिर गया

  • रांची-खूंटी सड़क पर हरदाग के पास कई जगहों पर पेड़ गिरे

आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी :

आज फिर मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में दोपहर से बारिश हो रही है। वही इंदौर में रविवार को जमकर बारिश हो सकती है। रीवा, सीधी, सिंगरौली और सतना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com