Rahul Gandhi Shahdol Visit
Rahul Gandhi Shahdol VisitRaj Express

राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल में भरेंगे हुंकार, जन आक्रोश यात्रा के समापन में होंगे शामिल

Rahul Gandhi MP Visit: सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे।
Published on

हाइलाइट्स

  • चुनावों को देखते हुए विंध्य में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम।

  • PM Modi भी आदिवासियों से कर चुके हैं संवाद।

  • पिछली बार 30 सीटों में 6 सीटों पर मिली थी जीत।

Rahul Gandhi MP Visit: मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में दोनों राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन करने में जुट गई हैं। 10 अक्टूबर को राहुल गाँधी शहडोल के ब्यौहारी में जन आक्रोश यात्रा के समापन पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पिछली बार के विधानसभा चुनावों में विंध्य की 30 सीटों में 6 सीटों पर कांग्रेस कब्जा कर पायी थी। ऐसे में शहडोल दौरा कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर सकता है।

विंध्य की 30 सीटों पर पड़ेगा असर

राहुल गाँधी का विंध्य में पहला दौरा है। हालांकि, 2018 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सबसे बेकार प्रदर्शन विंध्य से था, यहाँ से पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह के पुत्र पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 'राहुल ' चुरहट से चुनाव हार गए थे।

विंध्य क्षेत्र से दो जन आक्रोश यात्राएं

अजय सिंह 'राहुल' और कमलेश्वर पटेल को जातीय और स्थानीय समीकरण को देखते हुए अलग-अलग अंचल से यात्रायें निकालने का जिम्मा सौंपा गया है, जिसका समापन दस अक्टूबर को शहडोल के ब्यौहारी में होगा। विंध्य में सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया आदिवासी बाहुल्य जिले हैं, वहीं दूसरी ओर सतना, रीवा और सीधी में पिछड़ा वर्ग और जनरल वर्ग का प्रभाव है।

आदिवासी समाज से राहुल करेंगे संवाद

10 अक्टूबर को होने वाली जनसभा में राहुल गाँधी आदिवासी समाज के कुछ व्यक्तियों से संवाद करेंगे। सभा में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com