शहीद जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर राहुल गांधी एवं कमलनाथ ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 4 दिसंबर को बलिदान दिवस के रूप में जननायक टंट्या मामा की पुण्यतिथि मनाई जाती है। आज के दिन अमर शहीद टंट्या को जबलपुर की केंद्रीय जेल में फांसी दी गई थी, ऐसे में आज उनके बलिदान दिवस पर कई नेता उन्हें नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि कर विनम्र श्रद्धांदलि दे रहे है।
वीर योद्धा टंट्या भील के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन: मध्यप्रदेश कांग्रेस
शहीद जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, महान स्वतंत्रता सेनानी, आदिवासी जननायक एवं वीर योद्धा टंट्या भील (टंट्या मामा) जी के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन। जननायक टंट्या मामा अंग्रेजी दमन को ध्वस्त करने वाली ज़िद एवं संघर्ष की मिसाल हैं, आदिवासियों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य अतुलनीय हैं।
आज शहीद जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया। वही कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आदिवासी गौरव के प्रतीक और करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत टंट्या मामा को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका बलिदान हमें सदा ही देश रक्षा के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता रहेगा।
पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट :
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, ग़रीब आदिवासी वर्ग के शोषण, अत्याचार व अन्याय के ख़िलाफ़ जीवन पर्यन्त संघर्ष करने वाले महान सेनानी मामा टंट्या भील की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
बता दें, टंट्या भील भारतीय "रॉबिन हुड" के रूप में ख्यात हैं। टंट्या आदिवासी भील समुदाय के सदस्य थे उनका वास्तविक नाम टंड्रा था , उनसे सरकारी अफसर या धनिक लोग ही भयभीत थे, आम जनता उन्हें ' टंटया मामा ' कहकर उनका आदर करती थी। ऐसे में आज शहीद जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।