रक्षाबंधन का अमूल्य उपहार: रीवा से सीएम ने लाड़ली बहनों के खाते में तीसरी किस्त के 1209.59 करोड़ अंतरित किए
हाइलाइट्स :
आज मध्यप्रदेश के रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रीवा जिले में आयोजित 'जन दर्शन' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
जिले से मुख्यमंत्री ने फिर दिया 1.25 करोड़ से ज्यादा बहनों को तोहफा
Ladli Bahna Sammelan: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा पहुंचे हैं यहां आयोजित रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का नागरिकों ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया, इसके बाद SAF मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए।
CM का रीवा में रोड शो:
रीवा जिले में आयोजित 'जन दर्शन' कार्यक्रम
शिवराज भैया शिवराज भैया के नारे से गूंजा पंडाल
राज्यस्तरीय लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर बहनों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने राखी भेंट की। साथ ही महिला सम्मान को बढ़ाने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को लागू कर प्रतिमाह 1,000 देने के लिए धन्यवाद दिया। ऐसे में शिवराज भैया शिवराज भैया के नारे से पंडाल गूंजा।
लाड़ली बहनों के बैंक खातों में जारी तीसरी किस्त
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रीवा से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में तीसरी किस्त जारी की। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना दिवस पर रीवा में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह से लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से तीसरी किस्त के 1209.59 करोड़ अंतरित किए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज रीवा की सड़को पर जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला। यह पाकर मैं अभिभूत हूँ। मेरी बहनों, आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी राखी के धागे की कसम आपका मान, सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा। मेरी बहनों, हमने फैसला किया कि स्थानीय निकाय के चुनाव में आधी सीटों पर बहनें चुनाव लड़ेंगी ताकि वह सशक्त हो सकें, समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ सके।
बहनों... ये पैसा नहीं, तुम्हारी इज्जत और आत्मसम्मान है, पैसा पास होता है तो सम्मान बढ़ जाता है। अभी भाजपा सरकार 1 हजार हर महीना दे रही है, लेकिन चिंता मत करना इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर हम 3 हजार तक ले जाएंगे।
हमने चुनाव में बहन-बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित कर दीं, अब बेटियां चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं। महिलाओं के नाम पर संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क 1% करके हमने बहनों को भी संपत्ति का मालिक बनवा दिया।
पहले बेटियों के साथ भेदभाव किया जाता था, तब मेरे मन में विचार आया कि बेटी को वरदान बनाना है। मैंने संकल्प लिया है कि मध्यप्रदेश की धरती पर अगर बेटी पैदा होगी तो लखपति बनकर पैदा होगी, इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई।
बेटा बेटियों... तुम कभी अपने आप को कमजोर मत समझना, स्वंय को पहचानो। दुनिया में हर काम तुम कर सकते हो, ये आत्मविश्वास सदैव मन में रखना। तुम्हें मध्य प्रदेश के विकास में सहभागिता करके नया इतिहास रचना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।